Rajasthan News: जयपुर के विद्याधर नगर में रविवार, 4 मई को शिवमहापुराण कथा के चौथे दिन प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बेटियों को संबोधित करते हुए सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि लड़कियों को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए. प्रदीप मिश्रा ने कहा, "जो लड़के 10 रुपए का चाऊमिन खिलाकर, 50 रुपए का पेट्रोल भरवाकर और 60 रुपए का मोबाइल बैलेंस डलवाकर आपको फंसा लें, उनसे सावधान रहें. माता-पिता पर भरोसा रखें और उन्हें कन्यादान का अवसर दें."
बेटों से दोगुना बेटियों को पढ़ाओ
उन्होंने बेटियों के लिए शिक्षा को सबसे बड़ा धन बताया और कहा, "बेटों से दोगुना बेटियों को पढ़ाओ. उन्हें ऐसा बनाओ कि कन्यादान की जरूरत ही न पड़े. यदि बेटियों को अच्छे संस्कार और शिक्षा दी जाए तो वे झांसी की रानी, अहिल्याबाई या जीजाबाई जैसी बन सकती हैं. "
सीएम भजनलाल शर्मा भी पहुंचे
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कथा सुनने पहुंचे. उन्होंने प्रदीप मिश्रा को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया और अपने परिवार के साथ आरती में भाग लिया. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक बालमुकुंदाचार्य और गोपाल शर्मा भी इस अवसर पर मौजूद रहे.
"राजस्थान शक्ति और भक्ति की भूमि है"
मुख्यमंत्री ने कहा, "राजस्थान शक्ति और भक्ति की भूमि है. शिवमहापुराण एक ऐसा ग्रंथ है जो जीवन को सार्थक बनाता है. आज सनातन धर्म का पुनर्जागरण हो रहा है. " उन्होंने पन्ना धाय, मीराबाई और अमृता देवी जैसे ऐतिहासिक उदाहरणों का उल्लेख करते हुए भारत की संस्कृति और विरासत पर गर्व जताया. उन्होंने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का भी जिक्र किया, जिसमें 60 करोड़ लोग शामिल हुए थे.
पाकिस्तान पर भी दिया बयान
पाकिस्तान को लेकर मिश्रा ने कहा, "लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं कि 8 दिन निकल गए, 10 दिन हो गए. लेकिन बदला जल्दबाज़ी में नहीं, बुद्धि से लिया जाएगा. एक युद्ध बम और गोले से लड़ा जाता है, दूसरा बुद्धि से. " उन्होंने युवाओं से संयम और समझदारी बनाए रखने की अपील की.
यह भी पढ़ें: लाइब्रेरियन की परीक्षा आज, अभ्यर्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान