विज्ञापन

Rajasthan: लाइब्रेर‍ियन की परीक्षा आज, अभ्‍यर्थ‍ियों को इन बातों का रखना होगा ध्‍यान  

Rajasthan: परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. दो पाली में परीक्षा होगी. अभ्‍यर्थ‍ियों के ल‍िए टोल फ्री नंबर भी जारी क‍िया गया है. 

Rajasthan: लाइब्रेर‍ियन की परीक्षा आज, अभ्‍यर्थ‍ियों को इन बातों का रखना होगा ध्‍यान  
फाइल फोटो.

Rajasthan:  राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा 5 मई 2025 को अजमेर जिला मुख्यालय पर लाइब्रेरियन के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा. इस परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर पहले ही जारी कर दिए गए हैं. विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

परीक्षा केंद्र में 1 घंटे से पहले पहुंचना होगा  

परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. प्रश्न-पत्र प्रथम सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और प्रश्न-पत्र द्वितीय दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक परीक्षा होगी. आयोग ने उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने की सख्त हिदायत दी है. परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पहले तक ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. 

यह लाने होंगे जरूरी दस्तावेज  

उम्मीदवारों को पहचान के लिए मूल रंगीन आधार कार्ड लाना अनिवार्य है. यदि आधार कार्ड पर फोटो अस्पष्ट हो, तो वैकल्पिक रूप से पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान-पत्र साथ लाना आवश्यक होगा. प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो चस्पा करना जरूरी है. 

दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास

आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या अनुचित साधनों के प्रयोग पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 2022 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास, 10 करोड़ तक जुर्माना और संपत्ति की जब्ती जैसे कठोर दंड का प्रावधान है.

टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं फोन

किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना उम्मीदवार आयोग के कंट्रोल रूम नंबरों 0145-2635200, 2635212 या 2635255 पर दे सकते हैं.  अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व सभी निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर नियत समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना सुनिश्चित करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: 10 करोड़ मांगे, 2.5 करोड़ में डील डन... 20 लाख लेते खुला मामला; BAP विधायक के रिश्वतकांड की इनसाइड स्टोरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close