Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2024 का विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. AE का हिंदी में अर्थ सहायक अभियंता होता है. आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार यह परीक्षा कार्मिक विभाग के लिए आयोजित की जा रही है. मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 और 16 मार्च 2026 को किया जाएगा. आयोग ने परीक्षा की तिथि, विषय और समय से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां सार्वजनिक कर दी हैं, जिससे अभ्यर्थियों को तैयारी में सुविधा मिल सके.
15 मार्च को हिंदी व सोशल आस्पेक्ट्स ऑफ इंजीनियरिंग की परीक्षा
आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा के पहले दिन यानी 15 मार्च 2026 को दो विषयों की परीक्षा आयोजित होगी. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक ‘सोशल आस्पेक्ट्स ऑफ इंजीनियरिंग' विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू होगी और अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना अनिवार्य होगा.
16 मार्च को तकनीकी विषयों के पेपर, दो सत्रों में होगी परीक्षा
परीक्षा के दूसरे दिन यानी 16 मार्च 2026 को तकनीकी विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसमें सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के प्रथम प्रश्न-पत्र की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी. वहीं इन सभी विषयों के द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से जुड़े निर्देशों और अपडेट्स के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
यह भी पढ़ें- जुलाई 2025 का वो वायरल वीडियो जिसने प्रेम बाईसा की छवि पर खड़ा किया था सवाल, जानें क्या थी सच्चाई