Rajasthan: पैंथर ने 17 भेड़ों को बनाया निवाला...18 बुरी तरह घायल, दहशत ऐसी कि घर के अंदर रखे जा रहे मवेशी

पैंथर के मूवमेंट की घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है. लोग अब रात में दिन में अपने मवेशियों को खुले में छोड़ने से डरने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र में पैंथर के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. नारायणपुर टटवाड़ा सड़क मार्ग पर स्थित चौड़ा गांव के पास दुल्लीपुरा गांव में बीती रात एक पैंथर ने भेड़ों के झुंड पर हमला कर दिया. इस हमले में 17 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 18 से अधिक भेड़ें घायल हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के रेस्क्यू की तैयारियों में जुट गई.

वन विभाग पर ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट कई दिनों से देखा जा रहा था, जिसकी सूचना पहले ही वन विभाग को दी जा चुकी थी, बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. शुक्रवार रात पैंथर ने दुल्लीपुरा गांव में धोधाकी निवासी रमेश गुर्जर के बाड़े में बंद भेड़ों पर हमला बोल दिया.

Advertisement

रमेश गुर्जर ने बताया कि उसने भेड़ों को बाड़े में सुरक्षित रखा था, लेकिन पैंथर ने अचानक हमला कर दिया, जिससे भारी नुकसान हुआ. लेकिन वन विभाग की लापरवाही की वजह से हमारा लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.

Advertisement

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पैंथर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जल्द ही विभाग के द्वारा पैंथर को ट्रैक करने में सफलता मिल जाएगी. हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर पगमार्क लिए और पैंथर की पहचान की प्रक्रिया शुरू की.

Advertisement

बता दें कि पैंथर के मूवमेंट की घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है. लोग अब रात में दिन में अपने मवेशियों को खुले में छोड़ने से डरने लगे हैं. पीड़ित पशुपालक रमेश गुर्जर के द्वारा मुआवजे के लिए सरकार से गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: तेंदुए पर भारी पड़ीं बाड़े में बंधी भैंसें, शिकार करने आए लेपर्ड को बुरी तरह किया जख्मी

Topics mentioned in this article