
Rajasthan News: राजस्थान के अलग-अलग जिलों में आए दिन तेंदुए के हमले की घटना सामने आती रहती है. कभी ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए द्वारा पालतू पशुओं के शिकार बनाए जाने की खबर आती है तो कभी आदमखोर तेंदुए के लगातार हमले की वजह से घरों से निकलना लोगों का दूभर हो जाता है. पिछले साल उदयपुर में आदमखोर तेंदुए ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था. इन सबके बीच, राजसमंद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर शिकार की तलाश में गया शिकारी खुद शिकार बन गया. यहां पर शिकार करने गए तेंदुए पर बाड़े में बंधी भैंसें भारी पड़ गई और हमला करके जख्मी कर दिया.
तारोट गांव की है घटना
जानकारी के मुताबिक, यह घटना साकरोदा पंचायत के तारोट गांव में हुई है. जहां पर शिकार करने के लिए आए तेंदुए पर उल्टा भैंसों ने हमला कर दिया. भैसे के हमले में शिकारी तेंदुआ बुरी तरह से जख्मी हो गया. बताया गया कि एक तेंदुआ बीती रात तारोट गांव में पहुंच गया. इसके बाद पशु बाड़े में बंधी भैंसों पर उसने हमला कर दिया, लेकिन तेंदुए के लिए यह दांव उल्टा पड़ गया और बाड़े में बंधी भैंसों ने तेंदुए पर पलटवार कर दिया.
भैंसों के पलटवार में तेंदुए बुरी घायल
भैंसों के पलटवार में तेंदुआ बुरी तरह से जख्मी हो गया. तेंदुए की हालत ऐसी हो गई कि वह चलने में भी असमर्थ में हो गया. जब सुबह लोगों ने घायल पड़े तेंदुए को देखा तो वन विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल तेंदुए को अपने साथ लेकर गए. फिलहाल घायल तेंदुए का इलाज चल रहा है.
भालू की गुर्राहट से पीछे हटे बाघ
पिछले साल अक्टूबर महीने में भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक भालू की गुर्राहट के बाद दो बाघ भाग खड़े हुए. उस समय सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाईगर रिजर्व में जोन नंबर दो हुई घटना को एक पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था.
रणथंभौर में बाघिन और भालू के बच्चों का हुआ आमना -सामना
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) October 26, 2024
सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान बाघिन ऐरोहेड और उसके शावकों का सामना एक मादा भालू और उसके बच्चों से हुआ. शावकों ने भालू पर हमला किया, जिससे भालू अक्रामक हो गया. भालू को अक्रामक होते देखकर दोनों… pic.twitter.com/isyA0RgoUx
उस दौरान बाघिन ऐरोहेड के शावकों का सामना एक मादा भालू और उसके बच्चे से हो गया था. शावक भालू पर हमलावर हो गया, जिसके चलते भालू भी आक्रामक हो गया. भालू को आक्रामक होते देखकर दोनों शावक वहां से हटने पर मजबूर हो गए ओर भाग खड़े हुए.
यह भी पढे़ं- एक अकेला भालू दो बाघ पर भारी! रणथंभौर टाइगर रिजर्व में भालू की गुर्राहट से भाग खड़े हुए बाघ; देखें VIDEO