उदयपुर में फिर पैंथर की दहशत, सलूंबर में ग्रामीणों और तेंदुए का हुआ आमना-सामना, पिंजरा लगाने की मांग

Panther Terror in Udaipur: उदयपुर में फिर से पैंथर का दहशत देखने को मिला है. इससे ग्रामीणों में खौफ का माहौल है. ग्रामीण वन विभाग से पिंजरा लगाने और पैंथर को कब्जे में करने की मांग कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Panther Terror in Udaipur: उदयपुर में फिर से पैंथर का मूवमेंट हो रहा है, जिससे कई क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है. उदयपुर के साथ-साथ अब सलूंबर में पैंथर और ग्रामीणों का आमान-सामना हो गया है. घटना सलूंबर जिले के सराडी गांव की है. यहीं नहीं इसी क्षेत्र में पिछले चार दिन से पैंथर की मूवमेंट हो रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि चार दिनों से पैंथर लगातार गांव के आस-पास घूम रहा है. सुबह शाम खेतों में डर के मारे फसल पिलाई का काम भी नहीं हो पा रहा.

काली मगरी के पास खेतों में दिखा पैंथर

उन्होंने बताया कि सुबह गांव के तीन लोग क्षेत्र के काली मगरी के पास खेतों में काम कर रहे थे. उन्होंने अचानक पैंथर को देखा. वह गुर्राया लेकिन किसानों के चिल्लाने से पैंथर नदी की तरफ भाग गए. फिर ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के  अधिकारी पहुंचे. वहां पैंथर के पगमार्क देखे. ग्रामीणों ने क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है.

पैंथर के पगमार्क.

आस-पास के खेतों में पैंथर के पगमार्क भी दिखे

आस-पास के खेतों में पैंथर के पगमार्क भी दिखे हैं. जिससे ग्रामीण खौफ में है. मालूम हो कि उदयपुर में बीते दिनों पैंथर के हमले में 10 लोगों की मौत हुई थी. पैंथर के लगातार हो रहे हमले के बाद पुलिस और वन विभागे के साथ-साथ खास शूटर बुलाए गए थे. 18 अक्टूबर को उदयपुर शहर के नजदीक मदार इलाके में वन विभाग और पुलिस टीम ने एक लेपर्ड को गोली मारी थी.

अब सलूंबर में फिर से पैंथर के आने से लोगों में खौफ का माहौल है. स्थानीय लोग वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - उदयपुर में पैंथर का आतंक जारी, बाड़े में बंधी गाय को बनाया निवाला; दहशत में ग्रामीण

Advertisement