राजस्थान में फिर पेपर लीक, शेखावटी यूनिवर्सिटी में परीक्षा से पहले MA और M.Sc का पेपर आउट, मचा हड़कंप

Rajasthan Paper leak: राजस्थान की शेखावटी यूनिवर्सिटी में शनिवार को पेपर लीक का मामला सामने आया. यहां एमए और एमएससी की परीक्षा के दौरान 18 फरवरी को होने वाली परीक्षा का पेपर आज ही परीक्षार्थियों को दे दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan Paper leak: राजस्थान से फिर पेपर लीक का जिन्न सामने आया है. शनिवार को शेखावटी यूनिवर्सिटी (Shekhawati University) परीक्षा का पेपर आउट हो गया. पेपर आउट होने के बाद विवि के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. बताया गया कि शेखावटी यूनिवर्सिटी की MA और M.Sc सेमेस्टर-1 का एक पेपर आउट हो गया. दरअसल शनिवार को दोपहर की पारी में मैथ सेकंड की परीक्षा होनी थी. लेकिन मैथ सेकंड के बंद लिफाफे से मैथ थर्ड का पेपर निकला. जिसकी परीक्षा 18 फरवरी को होनी है. ऐसा लगभग शेखावाटी की सभी कॉलेजों में हुआ.

सूत्रों की मानें तो कुछ कॉलेजों में परीक्षार्थियों तक भी पेपर पहुंचा. जिसके बाद शेखावाटी यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया. इसके बाद जब 18 फरवरी का बंद लिफाफा खुलवाया गया तो उससे आज होने वाली मैथ सेकंड की परीक्षा का पेपर निकला.

Advertisement

यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कहा- जांच जारी, बदला जाएगा 18 का पेपर

बताया जाता है कि झुंझुनूं के कई कॉलेजों में पैकेट से गलत पेपर निकला. पेपर आउट की सूचना पर झुंझुनूं की कॉलेजों ने मौन धारण कर लिया है. हालांकि यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कहना है कि वो अभी मामले की जांच  कर रहे है. अब यूनिवर्सिटी 18 फरवरी को नया पेपर भेजने तैयारी कर रहा है. क्योंकि 18 फरवरी को होने वाली परीक्षा का पेपर आज कई छात्रों तक पहुंच गया. 

Advertisement

प्रिंटिंग प्रेस वालों से गड़बड़ी की बात

ऐसे में अब उस दिन होने वाली परीक्षा का पेपर फिर से बनाना होगा. बताया जाता है कि पेपर लीक की यह गड़बड़ी प्रिंटिंग प्रेस वाले से हुई. प्रिंटिंग प्रेस वाले ने 18 फरवरी को होने वाली परीक्षा का पेपर आज भी सेंटरों पर भेज दिया. हालांकि इस चूक से शेखावाटी यूनिवर्सिटी की किरकरी हुई. मालूम हो कि शेखावाटी यूनिवर्सिटी में पेपरों में गड़बड़ी का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी 2021 में भी पेपरों के दौरान गड़बड़ियां हुई थी. 

यह भी पढे़ं - राजस्थान के सरकारी स्कूल में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को विभाग ने दिया प्रमोशन, लोगों में रोष

Advertisement