Paper leak Case: तुलछाराम गैंग ने हर एक परीक्षा में करवाई नकल, अब तक 18 नाम आए सामने

Paper leak Case: तुलछाराम कालेरा के गैंग ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाई. इस गैंग का अब तक 18 प्रतियोगी परीक्षाओं नकल कराने का नाम सामने आया है. 

Advertisement
Read Time: 3 mins

Paper leak Case: तुलछाराम कालेरा ने ऐसी कोई परीक्षा नहीं छोड़ी, जिसमें नकल नहीं करवाई हो. एसओजी परीक्षाओं के नामों की सूची तैयार कर रही है. एसओजी ने तुलछाराम कालेरा को सोमवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने 15 जून तक रिमांड पर सौंपा है. 

कोचिंग की छात्रा के साथ लिव-इन में रहता था आरोपी   

एडीवी वी.के. सिंह ने बताया कि तुलछाराम से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत के नेतृत्व में टीम पूछताछ कर रही है. उसने नकल करवाई, कौन-कौन सी परीक्षा में मामला दर्ज हुआ. किसमें मामला नहीं दर्ज हुआ. तुलछाराम ब्लूटूथ से नकल करवाने वाली गैंग का सरगना है. आरोपी 2 साल से ऑरिक प्राइम विला में खुद को कोचिंग की छात्रा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. 

नकल करवाने की वजह से परीक्षा हुई रद्द 

एडीजी वीके सिंह ने बताया कि आरोपी तुलछाराम उसके भतीजे पोरव कालेरा और आरोपी प्रवीण बिश्नोई से अब तक 18 परीक्षाओं में नकल करवाए जाने की जानकारी सामने आई है. पेपर लीक और नकल के कारण एलडीसी भर्ती परीक्षा 2014 में रद्द हो गई थी. 2016 में दोबारा परीक्षा हुई. आरोपियों ने दोबारा परीक्षा में नकल करवाई. 

अब भागे प्रशिक्षु थानेदार 

एसओजी की एक के बाद एक ट्रेनी थानेदारों की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे कुछ थानेदार छुट्टी लेकर भाग गए. आरोपी पोरव कालेरा की साली का भी सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में सेलेक्शन हुआ था. 

Advertisement

राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान छुट्टी लेकर गायब हो गई 

राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान वह भी छुट्टी लेकर गायब हो गई. घर पर भी नहीं पहुंची. एसओजी को आशंका है कि पोरव की साली गिरफ्तारी से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो गई. एसओजी के मुताबिक आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे 30 ट्रेनी थानेदार रडार पर हैं. कुछ की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है. 

इन परीक्षाओं में करवाई नकल

  • वनरक्षक भर्ती परीक्षा (2012)
  • जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा (2012-13)
  • रोडवेज कंडक्टर भर्ती परीक्षा (2013)
  • एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा (2013)
  • थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा (2013)
  • पोस्ट ऑफिस भर्ती परीक्षा (2014)
  • द्वितीय ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा (2014)
  • एलडीसी भर्ती परीक्षा (2014)
  • कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (2014)
  • एलडीसी भर्ती परीक्षा (2016, 2014 के रद्द स्थान पर)
  • एफसीआइ वॉचमैन भर्ती परीक्षा (2017)
  • पोस्ट ऑफिस भर्ती परीक्षा (2017
  • एलडीसी भर्ती परीक्षा (2018)
  • जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा (2018)
  • द्वितीय ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा (2018)
  • लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा (2019)
  • महिला सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा (2019)
     

यह भी पढ़ें: मोदी 3.0 सरकार में 4 सबसे ताकतवर मंत्रालयों में कोई फेरबदल नहीं, जानें इनकी शक्तियां