विज्ञापन
Story ProgressBack

Paper leak Case: तुलछाराम गैंग ने हर एक परीक्षा में करवाई नकल, अब तक 18 नाम आए सामने

Paper leak Case: तुलछाराम कालेरा के गैंग ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाई. इस गैंग का अब तक 18 प्रतियोगी परीक्षाओं नकल कराने का नाम सामने आया है. 

Read Time: 3 mins
Paper leak Case: तुलछाराम गैंग ने हर एक परीक्षा में करवाई नकल, अब तक 18 नाम आए सामने
कोर्ट ने तुलछाराम को 15 जून तक रिमांड पर भेज दिया.

Paper leak Case: तुलछाराम कालेरा ने ऐसी कोई परीक्षा नहीं छोड़ी, जिसमें नकल नहीं करवाई हो. एसओजी परीक्षाओं के नामों की सूची तैयार कर रही है. एसओजी ने तुलछाराम कालेरा को सोमवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने 15 जून तक रिमांड पर सौंपा है. 

कोचिंग की छात्रा के साथ लिव-इन में रहता था आरोपी   

एडीवी वी.के. सिंह ने बताया कि तुलछाराम से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत के नेतृत्व में टीम पूछताछ कर रही है. उसने नकल करवाई, कौन-कौन सी परीक्षा में मामला दर्ज हुआ. किसमें मामला नहीं दर्ज हुआ. तुलछाराम ब्लूटूथ से नकल करवाने वाली गैंग का सरगना है. आरोपी 2 साल से ऑरिक प्राइम विला में खुद को कोचिंग की छात्रा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. 

नकल करवाने की वजह से परीक्षा हुई रद्द 

एडीजी वीके सिंह ने बताया कि आरोपी तुलछाराम उसके भतीजे पोरव कालेरा और आरोपी प्रवीण बिश्नोई से अब तक 18 परीक्षाओं में नकल करवाए जाने की जानकारी सामने आई है. पेपर लीक और नकल के कारण एलडीसी भर्ती परीक्षा 2014 में रद्द हो गई थी. 2016 में दोबारा परीक्षा हुई. आरोपियों ने दोबारा परीक्षा में नकल करवाई. 

अब भागे प्रशिक्षु थानेदार 

एसओजी की एक के बाद एक ट्रेनी थानेदारों की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे कुछ थानेदार छुट्टी लेकर भाग गए. आरोपी पोरव कालेरा की साली का भी सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में सेलेक्शन हुआ था. 

राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान छुट्टी लेकर गायब हो गई 

राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान वह भी छुट्टी लेकर गायब हो गई. घर पर भी नहीं पहुंची. एसओजी को आशंका है कि पोरव की साली गिरफ्तारी से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो गई. एसओजी के मुताबिक आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे 30 ट्रेनी थानेदार रडार पर हैं. कुछ की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है. 

इन परीक्षाओं में करवाई नकल

  • वनरक्षक भर्ती परीक्षा (2012)
  • जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा (2012-13)
  • रोडवेज कंडक्टर भर्ती परीक्षा (2013)
  • एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा (2013)
  • थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा (2013)
  • पोस्ट ऑफिस भर्ती परीक्षा (2014)
  • द्वितीय ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा (2014)
  • एलडीसी भर्ती परीक्षा (2014)
  • कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (2014)
  • एलडीसी भर्ती परीक्षा (2016, 2014 के रद्द स्थान पर)
  • एफसीआइ वॉचमैन भर्ती परीक्षा (2017)
  • पोस्ट ऑफिस भर्ती परीक्षा (2017
  • एलडीसी भर्ती परीक्षा (2018)
  • जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा (2018)
  • द्वितीय ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा (2018)
  • लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा (2019)
  • महिला सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा (2019)
     

यह भी पढ़ें: मोदी 3.0 सरकार में 4 सबसे ताकतवर मंत्रालयों में कोई फेरबदल नहीं, जानें इनकी शक्तियां

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Rajasthan News: डूंगरपुर के युवक से ठगे 16 लाख से अधिक रुपये, अंतर्राज्यीय गैंग के दो ठग गिरफ्तार
Paper leak Case: तुलछाराम गैंग ने हर एक परीक्षा में करवाई नकल, अब तक 18 नाम आए सामने
JDA Bulldozer Action Bulldozers will run on hundreds of houses in Jaipur even today, more than 120 illegal constructions will be demolished
Next Article
JDA Bulldozer Action: जयपुर में आज भी चलेगा सैकड़ों घरों पर बुलडोजर, 120 से ज्यादा तोड़े जाएंगे अवैध निर्माण
Close
;