Rajasthan News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने शुक्रवार को पैरा-शूटिंग में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट के लिए राजस्थान की मोना अग्रवाल (Mona Agarwal) को अर्जुन पुरस्कार (2024 Arjuna Awards) देकर सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित पारंपरिक समारोह में यह अवार्ड पाकर मोना अग्रवाल ने कहा, 'यह मेरे परिवार के लिए गर्व का पल है. जब से सरकार ने मुझे अर्जुन अवॉर्ड देने की घोषणा की है, तब से मुझे बहुत प्रशंसा मिल रही है. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि सरकार हमारे लिए दायरे बढ़ा रही है.'
37 साल की उम्र में हासिल की उपलब्धि
मोना अग्रवाल के दो बच्चे हैं. परिवार को देखते हुए उन्होंने नौकरी की जिम्मेदारी को संभालते हुए 37 साल की उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की. मोना अग्रवाल की रुचि पहले से ही एथलेटिक्स में रही है. पहले वह शॉटपुट, डिस्कस, जेवलिन थ्रो में हाथ आजमाना चाहती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने शूटिंग में करियर बनाने का फैसला किया. 2021 में उन्होंने शूटिंग में हाथ आजमाने की ठानी. मोना का पहली बार 2023 में क्रोएशिया के ओसिजेक में होने वाले डब्ल्यूएसपीएस विश्व कप में चयन हुआ. यहां उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता. पहले प्रयास में पदक जीतने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
शूटर मोना अग्रवाल की उपलब्धियां
1. पेरिस में हुए पैरालंपिक गेम्स-2024 में मोना अग्रवाल ने (महिला R2 10 मीटर एयर राइफल SH1) में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
2. भारत में हुए WSPS विश्व कप-2024 में मोना अग्रवाल ने (R2 महिला 10 मीटर एयर राइफल SH1) में गोल्ड मैडल जीता.
3. भारत में हुए WSPS विश्व कप-2024 में मोना अग्रवाल ने (R10 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम SH1) में सिल्वर मैडल जीता.
इन 32 एथलीटों को मिला अर्जुन अवार्ड
अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले 32 एथलीटों में 17 पैरा-एथलीट शामिल हैं. इनके नाम ज्योति याराजी, अन्नू रानी, नीटू, स्वीटी, वंतिका अग्रवाल, सलीमा टेटे, अभिषेक, संजय, जरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, राकेश कुमार, प्रीति पाल, जीवनजी दीप्ति, अजीत सिंह, सचिन सरजेराव खिलारी, धरमबीर, प्रणव सूरमा, एच होकाटो सेमा, सिमरन, नवदीप, नितेश कुमार, थुलासिमथी मुरुगेसन, निथ्या श्री सुमति सिवान, मनीषा रामदास, कपिल परमार, मोना अग्रवाल, रूबीना फ्रांसिस, स्वप्निल सुरेश कुसले, सरबजोत सिंह, अभय सिंह, साजन प्रकाश और अमन हैं.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में फिर हट सकता है तबादलों पर लगा बैन, UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दिए संकेत