विज्ञापन

Rajasthan Transfer: राजस्थान में फिर हट सकता है तबादलों पर लगा बैन, UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दिए संकेत

Jhabar Singh Kharra Jhunjhunu Visit: राजस्थान के 20 सरकारी महकमों में 20000 से अधिक तबादले होने के बावजूद राजस्थान में शिक्षा विभाग में एक भी ट्रांसफर नहीं हो पाया है. शिक्षा विभाग के लिए सरकार अलग से तबादला नीति बनाने की कवायद में जुटी है. पिछली अशोक गहलोत के समय में भी शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं हो पाए थे. इसे लेकर थर्ड ग्रेड टीचर में भारी नाराजगी है.

Rajasthan Transfer: राजस्थान में फिर हट सकता है तबादलों पर लगा बैन, UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दिए संकेत
झुंझुनू दौरे पर आए UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा की तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान में तबादलों का दौर वापस शुरू हो सकता है. शुक्रवार को झुंझुनू (Jhunjhunu) दौरे पर आए यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा (Jhabar Singh Kharra) ने इसके संकेत दिए हैं. बीजेपी मंत्री ने कहा, 'तय समय सीमा में जिन अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले नहीं हो पाए हैं, उनका ट्रांसफर अब छूट लेकर करने का प्रयास किया जाएगा. तबादलों की समय सीमा तय करना मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का काम है. अगर डेटलाइन बढ़ाने को लेकर मांग आएगी तो उसे मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी लाया जाएगा.'

'20 जनवरी से शुरू होगा वार्डों का पुनर्सीमांकन'

खर्रा ने नगरीय क्षेत्रों में सीमा विस्तार के सवाल पर भी जवाब दिया. मंत्री ने कहा, '20 जनवरी तक सभी सीमा विस्तार के निर्णय ले लिए जाएंगे. इसके लिए 16 जनवरी को ही मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया जा चुका है. 20 जनवरी के बाद वार्डों के पुनर्सीमांकन का काम शुरू किया जाएगा.' यूडीएच मंत्री राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के दो दिवसीय राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए झुंझुनूं आए थे. मीडिया से बातचीत में बयान देने के बाद वे सांगलिया धूणी के लिए रवाना हो गए.

राजस्थान में 15 दिनों तक चला तबादलों का महाकुंभ

राजस्थान में 15 दिनों तक चला तबादलों को 'महाकुंभ' 15 जनवरी को खत्म हो गया है. तबादलों के आखिरी दिन सरकारी महकमों का चेहरा पूरी तरह से बदल दिया गया है, क्योंकि आखिरी 24 घंटों में 20 विभागों के करीब 20000 अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला किया गया है. इस बार ट्रांसफर में मंत्रियों और विधायकों को डिजायर चुनने की पूरी छूट दी गई थी. सबसे पहले 30 दिसंबर से 10 जनवरी तक का समय तबादलों के लिए निर्धारित किया गया. लेकिन तबादलों की एप्लिकेशन और मंत्रियों के बंगलों और सचिवालयों में सरकारी अधिकारी कर्मचारियों की जुटी भीड़ के चलते तबादलों की अवधि को 15 जनवरी तक बढ़ाना पड़ा था. राजस्थान में इस वक्त तबादले रुक गए हैं. लेकिन मंत्री ने इसके वापस शुरू होने के संकेत दिए हैं.

ये भी पढ़ें:- हर्षा रिछारिया और IIT बाबा के बीच निकला कनेक्शन, सोशल मीडिया से सामने आई सच्चाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close