सड़क दुर्घटना में ब्रेन डेड हुए बेटे के अंग पैरेंट्स ने किए दान, अब 4 लोगों को मिलेगी नई जिंदगी

12वीं परीक्षा का अंतिम पेपर देकर दोपहर घर लौट रहे विक्रम को बोरानाडा क्षेत्र में एक फैक्ट्री के पास ट्रक ने कुचल दिया, जिसके बाद घायल विक्रम को एम्स अस्पताल ले जाया गया,जहां बीती रात उसे डॉक्टर ने ब्रेन डेड घोषित किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ब्रेड डेड छात्र (फाइल फोटो)

जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र में सोमवार को परीक्षा देकर लौट रहे 12वीं कक्षा के एक छात्रा का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. परिवार वालों ने अपने बच्चे का अंगदान करने का निर्णय लिया और मृतक विक्रम का ऑपरेशन कर हार्ट, लिवर और 2 किडनी निकाल कर जयपुर भेजा जाएगा, जहां अंगदान से 4 लोगों को नया जीवन मिलेगा.

12वीं परीक्षा का अंतिम पेपर देकर दोपहर घर लौट रहे विक्रम को बोरानाडा क्षेत्र में एक फैक्ट्री के पास ट्रक ने कुचल दिया, जिसके बाद घायल विक्रम को एम्स अस्पताल ले जाया गया,जहां बीती रात उसे डॉक्टर ने ब्रेन डेड घोषित किया.

रिपोर्ट के मुताबिक छात्र के ब्रेड डेड घोषित होने के बाद एम्स अस्पताल प्रशासन ने घरवालों अंगदान के बारे में समझााया और घर वालों ने एम्स प्रशासन को छात्र के अंगदान की सहमति दे दी. इसके बाद मंगलवार को छात्र के शरीर से अंग निकालने के लिए एम्स अस्पताल में प्रक्रिया शुरू हुई और बुधवार को ऑपरेशन कर विक्रम के शरीर से दो किडनी हार्ट और लीवर निकाला गया.

 जोधपुर में किसी भी ब्रेन डेड मरीज का यह पहला अंगदान होगा, जिससे चार लोगों को नया जीवन मिलेगा. विक्रम के अंगदान में से एक किडनी और लीवर एम्स अस्पताल में भर्ती मरीज को ट्रांसप्लांट किया जाएगा.

वहीं, दूसरी किडनी और हार्ट एसएमएस अस्पताल जयपुर भेजा जाएगा. इसके लिए एम्स प्रशासन ने जोधपुर पुलिस कमिश्नर को ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए पत्र लिखा है.आज सुबह 11:00 बजे एम्स से जयपुर एंबुलेंस रवाना होगी वही जयपुर में भी अंग ट्रांसप्लांट करने वाले मरीजों को तैयार करके रखा गया है.

ये भी पढ़ें-राजस्थान में आवारा कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में 12 लोगों को काटा, नगर पालिका ने मरवाया

Advertisement