लोकसभा में अर्जुन राम मेघवाल पर क्यों नाराज हो गए स्पीकर ओम बिरला? वायरल हो रहा ये वीडियो

Parliament Winter Session: मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र में उस समय अजीब स्थिति हो गई, जब स्पीकर ओम बिरला अपनी ही पार्टी के सांसद और मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से नाराज नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ओम बिरला और अर्जुनराम मेघवाल.

Om Birla Viral Video: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार को अपनी की पार्टी के सांसद और मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर नाराज नजर आए. इसका वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ओम बिरला की नाराजगी पर अर्जुन राम मेघवाल असहज नजर आए. दरअसल लोकसभा में मंगलवार को शून्यकाल शुरू होने से पहले कार्यसूची में विभिन्न मंत्रियों के नाम से अंकित दस्तावेज संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल प्रस्तुत कर रहे थे. 

प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद पटल पर रखे जाते हैं पत्र

इसी दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि संबंधित मंत्रियों को सदन में उपस्थित रहना चाहिए. उल्लेखनीय हो कि सदन में प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद दोपहर 12 बजे कार्यसूची में अंकित आवश्यक कागजात संबंधित मंत्रियों द्वारा सदन के पटल पर रखे जाते हैं.

सदन से अनुपस्थित सदस्यों के पत्र मंत्री रखते हैं

मंत्रियों के सदन में उपस्थित नहीं होने पर उनकी ओर से सामान्य तौर पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री इन्हें प्रस्तुत करते हैं. मंगलवार को सदन में जरूरी प्रपत्र पेश किए जाने के दौरान वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के नाम पर अंकित एक दस्तावेज को संसदीय कार्य राज्य मंत्री मेघवाल ने रखा.

इस दौरान बिरला ने कहा कि उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सदन में बैठे हैं और उन्हें दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा जाना चाहिए था. इसके बाद गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार को अपने नाम से अंकित दस्तावेज सदन के पटल पर प्रस्तुत करना था और उन्हें कठिनाई होने पर अन्य मंत्री उन्हें बता रहे थे.

Advertisement

मेघवाल से बोले बिरला- आप ही सारे जवाब दे दो

इस पर बिरला ने मंत्रियों से कहा, ‘‘आप एक-दूसरे को मत समझाओ.'' उन्होंने मेघवाल से ही संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा. इसके बाद जब मेघवाल ने ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान के नाम पर अंकित एक कागजात भी प्रस्तुत किया तो अध्यक्ष बिरला ने नाखुशी जताते हुए कहा, ‘‘संसदीय कार्य मंत्री जी, यह प्रयास करो कि जिन मंत्री का नाम कार्यसूची में है, वे सदन में उपस्थित रहें. नहीं तो आप ही सारे जवाब दे दो.''

यह भी पढ़ें - गहलोत सरकार की वो योजनाएं जिन्हें भजनलाल सरकार ने किया बंद, कई के नाम बदले

Advertisement