Bhilwara News: विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. भाजपा ने कांग्रेस से पहले अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 41 उम्मीदवारों की लिस्ट में जहां नये चेहरों को मौका दिया गया था तो शनिवार को जारी 81 की सूची में पार्टी ने कई पुराने चेहरों को फिर से मैदान में उतारा है. इनमें 30 से ज्यादा को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का करीबी माना जा रहा है. बात भीलवाड़ा जिले कि करें तो यहां 7 में से 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने स्थिति साफ कर दी है. भीलवाड़ा, मांडलगढ़, आसींद व जहाजपुर सीटों पर भाजपा ने पुराने चेहरों पर ही दांव खेला है.
पहली सूची आने के बाद से कुछ सीटों पर चेहरे बदलने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था, लेकिन शनिवार को जारी सूची ने मौसम के साथ बाजार में भी ठंडक ला दी. भीलवाड़ा विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी को चौथी बार, आसींद से जब्बर सिंह, मांडलगढ़ से गोपाल खंडेलवाल व जहाजपुर से गोपीचंद मीणा को दूसरी बार मैदान में उतारा है.
चारों विधानसभा क्षेत्रों का आंकलन-
भीलवाड़ा विधानसभा ( 180 )
भीलवाड़ा विधानसभा भाजपा की परम्परागत सीट में शुमार है. राजस्थान की राजनीति में मिनी नागपुर के नाम से पहचान बना चुके भीलवाड़ा में 1977 से 10 विधानसभा चुनाव हो चुकें है. इनमें कांग्रेस को महज 2 बार जीत हासिल हुई है. 1985 में परमवीर सिंह व 1998 में देवेंद्र सिंह कांग्रेस से जीते थे. तब से अब तक कांग्रेस के लिए शहर में सूखा है. 2008 से भाजपा इस सीट पर मौजूदा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी को मैदान में उतार रही है और वो जीत की हैटट्रिक लगा कर इस बार फिर से मैदान में हैं.
कुल वोटर – 2 लाख 77 हजार 602
पुरूष वोटर – 1 लाख 42 हजार 081
महिला वोटर – 1 लाख 35 हजार 521
2018 का विधानसभा चुनाव भीलवाड़ा
भाजपा - विट्ठल शंकर अवस्थी - 93198
निर्दलीय – ओमप्रकाश नाराणीवाल 43620
कांग्रेस – अनिल कुमार डांगी - 18941
आसींद विधानसभा (177)
आसींद सीट 2008 से भाजपा के खाते में रही है. 1977 से अब तक हुए 10 चुनाव में 5 बार भाजपा, तीन बार कांग्रेस, एक बार जेएनपी व एक बार निर्दलीय यहां से जीत हासिल कर चुके है. मौजूदा विधायक जब्बरसिंह को भाजपा ने 2018 में पहली बार टिकट दिया था. यह उनका पहला चुनाव था. इसमें उन्होंने जीत हासिल की. इससे पहले उन्होंने कोई भी चुनाव नहीं लड़ा.
कुल वोटर – 2 लाख 95 हजार 759
पुरूष वोटर – 1 लाख 48 हजार 680
महिला वोटर – 1 लाख 47 हजार 079
2018 का विधानसभा चुनाव आसींद
भाजपा - जब्बरसिंह – 70249
कांग्रेस – मनीष मेवाड़ा - 70095
आरएलपी - मनसुख गुर्जर – 42070
जहाजपुर विधानसभा (182)
जहाजपुर सीट पर कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा है. इस सीट पर 1977 से हुए पिछले 10 चुनाव में 5 बार कांग्रेस, 3 बार भाजपा, एक बार जेएनपी व 1 बार जेडी ने जीत हासिल की है. इस सीट से मौजूदा विधायक गोपीचंद मीणा को दुसरी बार टिकट दिया गया है.
कुल वोटर – 2 लाख 46 हजार 394
पुरूष वोटर – 1 लाख 25 हजार 749
महिला वोटर – 1 लाख 20 हजार 694
2018 का विधानसभा चुनाव जहाजपुर
भाजपा - गोपीचंद मीणा - 94970
कांग्रेस – धीरज गुर्जर – 81717
मांडलगढ़ विधानसभा (183)
पूर्व मुख्यमंत्री और चार बार के कांग्रेस विधायक शिवचरण माथुर जहाजपुर से हैं. यह सीट भी कांग्रेस के खाते में मानी जाती थी. 1977 से हुए चुनाव में यहां 6 बार कांग्रेस, 3 बार भाजपा व एक बार जेएनपी ने जीत हासिल की है. पिछले चुनाव में कांग्रेस के विवेक धाकड यहां से चुनाव हारे थे. कांग्रेस ने इन्हें इस बार फिर से मौका दिया है तो भाजपा ने मौजूदा विधायक गोपाल खंडेलवाल को दूसरी बार मैदान में उतारा है.
कुल वोटर – 247835
पुरूष वोटर – 125950
महिला वोटर – 121885
2018 का विधानसभा चुनाव मांडलगढ़
भाजपा - गोपाल खंडेलवाल – 68481
कांग्रेस – विवेक धाकड़ – 58148
निर्दलीय – गोपाल मालवीय - 42163
ये भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़, बूंदी, बीकानेर, उदयपुर, कोटा... भाजपा की दूसरी लिस्ट का इन जगहों पर विरोध