Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस रूट पर 14 फरवरी तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

जयपुर स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते कोटा मंडल की दो जोड़ी ट्रेन प्रभावित हो गई हैं. 31 जनवरी का ब्लॉक 14 फरवरी तक बढ़ाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय रेल.

Rajasthan Rail Service Affected: राजस्थान में कुछ जगह रेल सेवा प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जयपुर स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते कोटा मंडल की दो जोड़ी ट्रेनें  प्रभावित रहने वाली है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म 6 और 7 पर पुर्नविकास का काम चल रहा है. 31 जनवरी तक के ब्लॉक को अब 14 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. इसी वजह से कोटा मंडल जाने वाली दो जोड़ी गाड़ियां प्रभावित रहेंगी. यह जानकारी आज कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने दी है.

आंशिक रूप से निरस्त होने वाली गाड़ियां

गाडी संख्या 19713, जयपुर-कुर्नुलू सिटी साप्ताहिक ट्रेन 10 फरवरी तक जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से चलेगी. वापसी में गाडी संख्या 19714, कुर्नुलू सिटी-जयपुर साप्ताहिक ट्रेन जो 12 फरवरी तक कुर्नुलु से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन दुर्गापुरा तक ही चलेगी. उक्त ट्रेन दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.

Advertisement

टर्मिनल स्टेशन में हुआ परिवर्तन

गाड़ी संख्या 19715 जयपुर-गोमती नगर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 फरवरी तक जयपुर स्टेशन की जगह पर ढेहर के बालाजी स्टेशन से 20:30 बजे रवाना होगी. जयपुर स्टेशन पर 20:40 बजे आगमन कर 21:05 बजे गोमती नगर के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 19716, गोमती नगर-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 14 फरवरी तक गोमती नगर से प्रस्थान करेगी. जयपुर स्टेशन पर 7.15 बजे आगमन, 7.25 बजे  प्रस्थान कर 7.45 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी.

Advertisement

बता दें कि इस रूट से कई यात्री रोजाना यात्रा करते हैं, ऐसे में रूट के डायवर्जन होने से यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 4 दिन पहले एक्स्ट्रा कोच लगाने की घोषणा कर यात्रियों को दिए टिकट, लेकिन कोच लगाना भूल गया रेलवे, भारी हंगामा