Rajasthan Politics: दिल्ली दौरे से लौटे PCC चीफ डोटासरा, बताया क्यों हो रही है जिला अध्यक्ष के नामों की घोषणा में देरी

Rajasthan News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली दौरे के बाद राजस्थान लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने इंदिरा भवन में पार्टी के कई सीनियर नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान स्पेशल इंटेंसिव वोटर लिस्ट (SIR), अंता चुनाव में जीत और जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Govind Dotasara Visit Delhi
NDTV

Rajasthan News: दिल्ली के सफल दौरे के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा वापस राजस्थान लौट आए हैं. उन्होंने दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ हुई महत्वपूर्ण मुलाकातों और आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों पर विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने इंदिरा भवन में पार्टी के कई सीनियर नेताओं से मुलाकात की. साथ ही, कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत सदस्यों के साथ स्पेशल इंटेंसिव वोटर लिस्ट (SIR), अंता चुनाव में जीत और जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

'वोट चोर, गद्दी छोड़' पर होगी बड़ी रैली

डोटासरा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के तहत एक बड़ी रैली आयोजित करने की योजना बना रही है. इस रैली की तैयारियों और रणनीति को लेकर दिल्ली में प्रमुख नेताओं के साथ विस्तार से चर्चा हुई है. जिसे आने वाले समय में देश की राजधानी में आयोजित की जाएगी. 

जल्द घोषित होंगे कांग्रेस जिलाध्यक्ष

SIR मुद्दे पर बात करने के बाद पीसीसी चीफ ने कांग्रेस जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. डोटासरा ने कहा कि इनके नामों की  घोषणा जल्द हो सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिला जिलाध्यक्षों के नामों का चयन संगठन सृजन अभियान के तहत एक नए प्रयोग से तय किया जा रहा है.  जिसमें AICC सभी से राय लेकर चयनित नामों की जल्द ही घोषणा करेगी. इसलिए नामों को तय करने में थोड़ा समय लग रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लिस्ट का काउंटडाउन शुरू, दावेदारों में विधायक-मंत्री समेत 49 दिग्गजों के भी नाम शामिल
यह भी पढ़ें: Amaira Case: 18 महीने तक बुलिंग, टीचर की डांट, रोते हुए ऑडियो और डिजिटल स्लेट... अमायरा केस में CBSE रिपोर्ट ने खोली नीरजा मोदी स्कूल की पोल