Rajasthan News: दिल्ली के सफल दौरे के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा वापस राजस्थान लौट आए हैं. उन्होंने दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ हुई महत्वपूर्ण मुलाकातों और आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों पर विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने इंदिरा भवन में पार्टी के कई सीनियर नेताओं से मुलाकात की. साथ ही, कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत सदस्यों के साथ स्पेशल इंटेंसिव वोटर लिस्ट (SIR), अंता चुनाव में जीत और जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
'वोट चोर, गद्दी छोड़' पर होगी बड़ी रैली
डोटासरा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के तहत एक बड़ी रैली आयोजित करने की योजना बना रही है. इस रैली की तैयारियों और रणनीति को लेकर दिल्ली में प्रमुख नेताओं के साथ विस्तार से चर्चा हुई है. जिसे आने वाले समय में देश की राजधानी में आयोजित की जाएगी.
कांग्रेस संगठन महासचिव @kcvenugopalmp जी से नेता प्रतिपक्ष @TikaRamJullyINC जी एवं विधायक @PramodBhayaINC जी के साथ मुलाकात की और संगठन के विषयों पर चर्चा की।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 20, 2025
वेणुगोपाल जी ने अंता में कांग्रेस की जीत पर बधाई व नवनिर्वाचित विधायक भाया जी को शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/fteZj5nKzE
जल्द घोषित होंगे कांग्रेस जिलाध्यक्ष
SIR मुद्दे पर बात करने के बाद पीसीसी चीफ ने कांग्रेस जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. डोटासरा ने कहा कि इनके नामों की घोषणा जल्द हो सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिला जिलाध्यक्षों के नामों का चयन संगठन सृजन अभियान के तहत एक नए प्रयोग से तय किया जा रहा है. जिसमें AICC सभी से राय लेकर चयनित नामों की जल्द ही घोषणा करेगी. इसलिए नामों को तय करने में थोड़ा समय लग रहा है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लिस्ट का काउंटडाउन शुरू, दावेदारों में विधायक-मंत्री समेत 49 दिग्गजों के भी नाम शामिल
यह भी पढ़ें: Amaira Case: 18 महीने तक बुलिंग, टीचर की डांट, रोते हुए ऑडियो और डिजिटल स्लेट... अमायरा केस में CBSE रिपोर्ट ने खोली नीरजा मोदी स्कूल की पोल