परिसीमन पर गोविंद सिंह डोटासरा की राजस्थान सरकार को चेतावनी, कहा- कोर्ट जाएंगे

राजस्थान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ का दौरा किया और कांग्रेस मंडल की बैठकें लीं. उन्होंने वार्ड परिसीमन पर सरकार की आलोचना की और न्यायालय जाने की चेतावनी दी. साथ ही शेखावाटी विश्वविद्यालय में छात्रों की आवाज दबाने के लिए भाजपा सरकार की निंदा की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा.

Rajasthan Politics: राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर सीकर रहे. इस दौरान पीसीसी चीफ डोटासरा अपने विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने लक्ष्मणगढ़, बलारा, मानसी और नरोदडा के कांग्रेस मंडल की बैठक ली. बैठक के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार की ओर से किए जा रहे वार्डों के परिसीमन को लेकर जमकर निशाने साधे और न्यायालय का दरवाजा खटखटाना की चेतावनी भी दी. 

पुलिस बल से दबाई जा रही छात्रों की आवाज

वहीं डोटासरा ने बीते दिन शेखावाटी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में कुछ एसएफआई के छात्रों के नारेबाजी करने पर पुलिस द्वारा मारपीट करने की निंदा करते हुए भाजपा सरकार पर पुलिस के बल से छात्रों की आवाज को दबाने का आरोप लगाया.

Advertisement

परिसीमन के विरोध में जाएंगे न्यायालय

डोटासरा ने वार्डों के परिसीमन को लेकर कहा कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी सरकार हारे हुए भाजपा नेताओं के दबाव में आकर असंवैधानिक और नियम विरुद्ध वार्डों का परिसीमन करवा रही है. जिसके विरोध में न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Advertisement

कॉलेज-विश्वविद्यालय में सरकार थोप रही आरएसएस विचारधारा

पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि भाजपा जो अपने आप को डबल इंजन की सरकार बताती है. एक मॉडल लेकर आई है कि हर संस्था, यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूलों में आरएसएस की विचारधारा वाले वक्ताओं को बुलाकर संबोधन कराया जाए. भाजपा सरकार छात्रों में आरएसएस की विचारधारा थोपने का काम कर रही है. इसी के विरोध में शेखावाटी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों ने जब आवाज उठाई थी तो उसको पुलिस के बल से कुचल दिया गया. उन्होंने कहा संस्थानों में ऐसे षड्यंत्र के प्रयास बंद होना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कोटपूतली के एक होटल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई युवक-युवतियों को पकड़ा