'अनीता चौधरी मर्डरकेस में भाजपा नेता और मंत्री के करीबी को बचा रही पुलिस' हनुमान बेनीवाल के दावे से बढ़ी हलचल

Anita Choudhary Murder Case: जोधपुर की ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के मामले में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के एक बयान से मारवाड़ क्षेत्र की हलचल बढ़ गई है. हनुमान बेनीवाल ने इस हत्या मामले में भाजपा नेता और मंत्रियों के करीबी के शामिल होने की बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जोधपुर की ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के मामले में हनुमान बेनीवाल का बड़ा दावा.

Anita Choudhary Murder Case: जोधपुर की ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड के आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस महाराष्ट्र से पकड़कर  जोधपुर वापस ला रही है. गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद इस मामले के कई राज सामने आ सकते हैं. पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. अब पति-पत्नी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी. पुलिस का दावा है कि गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा जल्द हो जाएगा. लेकिन दूसरी ओर इस मामले में RLP सांसद हनुमान बेनीवाल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जो बयान दिया है, उससे मारवाड़ सहित पूरे राजस्थान का हलचल बढ़ गया है. 

मालूम हो कि नागौर सांसद  हनुमान बेनीवाल इस मामले में पहले से सक्रिय हैं. उन्होंने पहले भी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था. लेकिन शुक्रवार को मृतका अनीता चौधरी के पति मनमोहन चौधरी और उनके बेटे राहुल चौधरी से नागौर में हुई मुलाकात के हनुमान बेनीवाल ने एक नई बात कहकर हलचल बढ़ा दी. 

Advertisement

DCP पश्चिम राजर्षि राज वर्मा को हटाने की मांग

इस मामले में हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज वर्मा को हटाने की बात कही है. हनुमान बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि जोधपुर में अनीता जाट हत्याकांड के मामले को लेकर पीड़ित परिवार आज मुझसे मिला पुलिस मामले में आरोपी को पकड़ने की बात बोलकर इस हत्याकांड के उन गुनाहगारों को बचाने का प्रयास कर रही है जो पर्दे के पीछे बैठे हैं. 

Advertisement

अनीता चौधरी की हत्या के मामले में हनुमान बेनीवाल का फेसबुर पर लिखा पोस्ट, जिसमें उन्होंने भाजपा नेता व मंत्री के करीबी को इस मामले में शामिल होने का दावा किया है.

Advertisement

अनीता चौधरी मर्डर केस में भाजपा नेता और मंत्री के करीबी शामिलः बेनीवाल

बेनीवाल ने आगे लिखा कि जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में हुए जघन्य हत्याकांड में किसी एक व्यक्ति से यह घटना अंजाम देना समझ से परे हैं क्योंकि इसमें काफी लोगों की शामिल होने की भूमिका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जो लोग भाजपा सरकार के नेताओं और मंत्रियों के नजदीक है. मृतक का अनीता जाट के परिजनों को जब एम्स में धारण नहीं देने दिया तो मजबूरन भगत की कोठी स्थित तेजाजी मंदिर परिसर में धरना देना पड़ा.

भाई नारायण बेनीवाल को भेजा जोधपुर

पुलिस ने जबरन तेजा मंदिर में प्रवेश करके वहां नोटिस जस्ता किया है. पुलिस का तेजा मंदिर में नोटिस चश्मा करना जाट समाज का अपमान है लोकतंत्र में ऐसी तानाशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आज शाम को जोधपुर में पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल को पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने भेज रहा हूं.

जरूरत पड़ी मैं खुद चुनाव छोड़ जोधपुर आऊंगाः हनुमान बेनीवाल

बेनीवाल ने आगे लिखा कि जरूरत पड़ी तो मैं खुद चुनाव छोड़कर जोधपुर आऊंगा. राजस्थान की सरकार और जोधपुर की पुलिस समाज की भावनाओं को आहत करके जिस तरह से हत्याकांड में मुलजिमों को बचाने का प्रयास कर रही है वह अनुचित है और सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए संबंधित डीसीपी को हटाने की जरूरत थी, मगर नहीं हटाया गया.

यह भी पढ़ें - जोधपुर: ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन गिरफ्तार, महाराष्ट्र से हुई गिरफ्तारी