Rajasthan News: विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले सोमवार को राजस्थान दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चित्तौड़गढ़ की जनता को कांग्रेस सरकार में 'कानून के राज' की विफलता के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने न्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal Murder Case) का जिक्र किया और लोगों से पूछा, 'जो उदयपुर में हुआ, ऐसी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी? कुछ लोग आते हैं, और गला काट देते हैं, फिर शान से वीडियो वायरल करते हैं.'
राजस्थान की कैसी छवि पेश हुई?
आमजन से सवाल करते हुए पीएम ने जनता से कहा, 'कांग्रेस सरकार ने राजस्थान राज्य की कैसी छवि पेश की है. ये तो मुख्यमंत्री को खुद सोचना चाहिए. सामान्य जन को जान की चिंता हो रही है. व्यापारी को व्यापार की चिंता सत्ता रही है, और नौजवान को काम की चिंता हो रही है. इसलिए राजस्थान के लोगों को भरोसा है कि भाजपा आएगी, काम दिलवाएगी.'
'राज्य में महिला अपराध चरम पर'
पीएम ने आगे कहा, 'राजस्थान में महिला अपराध अपने चरम पर है. भीलवाड़ा में गैंगरेप के बाद बच्ची को भट्टी में डाल दिया जाता है. सरकार हाथ पर हाथ धरे बस बैठी रहती है. 'मैं दुखी मन से कह रहा हूं कि जब अपराध की बात आती है तो कौन सा राज्य टॉप पर आता है? हमारा राजस्थान. आज जब महिलाओं, दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार की बात आती है, तो कौन सा राज्य बदनाम होता है? राजस्थान. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आपने इसलिये 5 साल पहले कांग्रेस को वोट किया था. कांग्रेस ने सरकार बना ली लेकिन सरकार चला नहीं पाई.'
भाजपा आएगी, महिला सुरक्षा लाएगी
पीएम ने कहा, 'अब राजस्थान की महिलाएं भी चाहती हैं कि भाजपा की सरकार आए. इसलिए महिलाएं कहती हैं, भाजपा आएगी, महिला सुरक्षा लाएगी. केंद्रीय पुलिस बलों में महिलाओं की संख्या दुगनी की जा चुकी है. साथ ही अब तो लोकसभा और विधानसभा में भी महिलाओं को 33% आरक्षण की गारंटी मैंने ने पूरी की है. कांग्रेस दशकों से महिलाओं से वोट लेती थी और अपने सहयोगियों से बिल फड़वाती भी थी. मेवाड़ की जनता को बीजेपी को वोट देकर के कांग्रेस की इस साजिश का जवाब देना है.'
यह भी पढ़ें- पर्दे पर आएगा कन्हैयालाल हत्याकांड का सच, फिल्म बनाने की तैयारियां जोरों पर