Jodhpur News: पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया से जुड़ी याचिका पर 27 मई को होगी सुनवाई

राजगढ़ के तत्कालीन थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले में याचिका पर सुनवाई के बाद समय के कम होने के चलते अगली सुनवाई 27 मई तय की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कृष्णा पूनिया
NDTV

Jodhpur News: पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया से जुड़ी याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में 27 मई को सुनवाई होगी. चूरू राजगढ़ के तत्कालीन थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले में याचिका पर सुनवाई के बाद समय के कम होने के चलते अगली सुनवाई 27 मई तय की गई. न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास की एकलपीठ के सामने मृतक भाई संदीप विश्नोई की ओर से विविध आपराधिक याचिका पेश की गई.

विष्णुदत्त ने किया था सुसाइड


अनुसूचित जाति जनजाति अदालत जोधपुर की ओर से तत्कालीन विधायक कृष्णा पूनिया को राहत देने वाले आदेश को चुनौती देते हुए याचिका पेश की गई. जिसमें पहले की सुनवाई के दौरान स्थगन आदेश से पूर्व विधायक को पुनिया को राहत मिली थी. इस मामले में सीबीआई की ओर से डिप्टी सॉलिसीटर जनरल मुकेश राजपुरोहित का नाम भी वादसूची में शो करने के निर्देश दिए गए. अब मामले में अगली सुनवाई 27 मई को होगी. बता दें कि राजगढ़ चूरू के तत्कालीन थानाधिकारी विष्णुदत्त ने सुसाइड किया था.

हाई कोर्ट में दाखिल की गई थी याचिका

इस मामले में सीबीआई की ओर से जांच के बाद एफआर पेश की गई थी, लेकिन एसीएमएम सीबीआई केसेज जोधपुर की अदालत ने तत्कालीन राजगढ विधायक कृष्णा पूनिया के खिलाफ प्रसंज्ञान लेकर वारंट जारी किया था. पूर्व विधायक पूनिया ने इस आदेश को अनुसूचित जाति-जनजाति अदालत जोधपुर में रिवीजन याचिका के जरिए चुनौती दी थी. जिसमें कोर्ट ने कृष्णा पूनिया को राहत देते हुए एसीएमएम सीबीआई अदालत के आदेश को अपास्त कर दिया था. अनुसूचित जाति जनजाति अदालत जोधपुर के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में विविध आपराधिक याचिका दायर की गई थी.

यह भी पढ़ें- कोटा में सुसाइड के डरावने आंकड़े! 4 महीने में 9 छात्रों ने दी जान; एंटी हैंगिंग डिवाइस पर बड़ा खुलासा

Advertisement
Topics mentioned in this article