Petrol Diesel Price Today: राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें अब 1 लीटर के लिए चुकाने होंगे कितने रुपये?

Rajasthan Petrol Diesel Price Today: राजस्थान पेट्रोल-डीजल पर वैट कम होने के बाद नई कीमतें जारी कर दी गई हैं, जिसके चलते जयपुर में पेट्रोल 4 रुपये तो डीजल करीब 3 रुपये सस्ता हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Petrol Diesel Price News: राजस्थान कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने का फैसला लिए जाने के बाद आज प्रदेश्भर में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए हैं. शुक्रवार तड़के पेट्रोल-डीजल के नए रेट भी जारी कर दिए गए हैं, जिसके मुताबिक जयपुर में पेट्रोल की कीमत 108.48 से घटकर 104.86 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं. जबकि डीजल 93.72 से घटकर 90.34 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. इसी तरह अन्य शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले सरकार के इस फैसले से आम जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है.

पाली-श्रीगंगानगर-भरतपुर में पेट्रोल-डीजल के नए दाम

इसी तरह पाली में पेट्रोल के दाम 108.83 रुपये प्रति लीटर से घटकर 104.63 रुपये हो गए हैं, और डीजल 94.04 से घटकर 90.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है. श्रीगंगानगर में पहले 113.68 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलने वाला पेट्रोल अब आम जनता को 106.28 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा. वहीं डीजल का प्राइस भी 98.42 रुपये से घटकर अब 91.57 रुपये प्रति लीटर हो गया है. भरतपुर में पेट्रोल के दाम 108.11 रुपये से घटकर 104.11 रुपये हो गए हैं, और डीजल 93.36 रुपये से नीचे आकर अब 91.36 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है.

Advertisement

कोटा-बूंदी-सीकर में पेट्रोल-डीजल के नए दाम

शिक्षा नगरी कोटा में भी पेट्रोल के दाम 108 रुपये प्रति लीटर से कम होकर अब 104.50 रुपये हो गए हैं, जबकि 93.27 रुपये में मिलने वाला डीजल अब 89.77 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है. बूंदी की बात करें तो यहां पहले पेट्रोल 108.69 रुपये और डीजल 93.27 रुपये की दर से बिक रहा था. लेकिन वैट कम होने के बाद अब ये दाम घट गए हैं. आज यहां पेट्रोल 104.50 रुपये और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है. सीकर में भी पेट्रोल 3.61 रुपये और डीजल 3.37 रुपये सस्ता हो गया है. नई कीमतों की बात करें तो अब सीकर में 1 लीटर पेट्रोल के लिए 109.41 रुपये के बजाय सिर्फ 105.80 पैसे ही चुकाने होंगे. इसी तरह डीजल के दाम भी 94.56 रुपये से घटकर 91.19 रुपये हो गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, कैबिनेट मीटिंग के बाद CM भजनलाल ने किया ऐलान