राजस्थान के किराना दुकानों में प्लास्टिक बोतल में बेचे जा रहे पेट्रोल, रसद विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

दुकानदार दिलीप कुमार ने स्वीकार किया कि वह उक्त पेट्रोल, पेट्रोल पंप से खरीदकर लाता था और प्रति बोतल 10 रुपये लाभ लेकर दुपहिया वाहन चालकों को बेचता था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किराना दुकान में बोतल में पेट्रोल

Rajasthan News: राजस्थान में दुकानदार पेट्रोल की बिक्री कर रहे हैं. पेट्रोल को प्लास्टिक की बोतलों में भरकर बेचा जा रहा है. मामला चूरू के सरदारशहर से आया है जहां अवैध रूप से पेट्रोल की बिक्री की सूचना रसद विभाग को मिली थी. जिसके बाद जिला रसद अधिकारी चूरू अंशु तिवाड़ी के नेतृत्व में संयुक्त जांच दल द्वारा कार्रवाई की गई. संयुक्त दल को सूचना मिली थी कि सरदारशहर सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित एक किराना दुकान पर पेट्रोल को प्लास्टिक की बोतलों में भरकर बेचा जा रहा है. जब टीम दुकान पर पहुंची तो वहां प्लास्टिक बोतल में पेट्रोल बरामद किया गया.

किराना दुकान में मिला पेट्रोल

सूचना के आधार पर टीम भव्य जनरल स्टोर पर मौके पर पहुंची, जहां दुकानदार दिलीप कुमार निवासी वार्ड संख्या 47 सरदारशहर उपस्थित मिला. जांच के दौरान दुकान से प्लास्टिक की 20 बोतलों में भरा हुआ कुल 20 लीटर पेट्रोल बरामद किया गया. प्रत्येक बोतल की क्षमता एक लीटर पाई गई. पूछताछ में दुकानदार दिलीप कुमार ने स्वीकार किया कि वह उक्त पेट्रोल, पेट्रोल पंप से खरीदकर लाता था और प्रति बोतल 10 रुपये लाभ लेकर दुपहिया वाहन चालकों को बेचता था. 

संयुक्त जांच दल द्वारा मौके पर पाए गए 20 लीटर पेट्रोल को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की गई. साथ ही दुकानदार दिलीप कुमार को भविष्य में पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री नहीं करने के लिए पाबंद किया गया.

केन में पेट्रोल-डीजल खरीदना अवैध है

नियमानुसार ज्वलनशील पेट्रोल, डीजल की बोतल या केन में बिक्री अवैध है. बावजूद इसके पेट्रोल पंप संचालक अधिक बिक्री के चक्कर में ग्रामीणों व दुकानदारों को बोतलों के साथ केन में भर कर पेट्रोल, डीजल बेच देते हैं . यही पेट्रोल शहर के साथ आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम बेचा जाता हैं. लेकिन इस ओर भी जिम्मेदार महकमा ध्यान नहीं दे रहा है. इससे कारोबारियों को कोई डर नहीं है.

Advertisement

केरोसिन और थिनर की करते हैं पेट्रोल में मिलावट

ज्वलनशील पेट्रोल, डीजल की बोतल या केन में बिक्री गैरकानूनी तो है ही मिलावट का भी धंधा खूब फल फूल रहा है. छोटी सी लापरवाही या किसी की बदमाशी तबाही मचा सकती है. अवैध रूप से पेट्रोल बेचने वाले ये लोग विभिन्न पंपों से बड़े जरीकेन में पेट्रोल खरीद कर लाते हैं. फिर इसमें सॉल्वेंट, थिनर और केरोसिन तेल आदि मिलाकर बेचते हैं. इसके प्रयोग से वाहन के इंजन को भी नुकसान होता है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव, अमरसर बनी नई पंचायत समिति; जानें अब कितनी पंचायत समिति?