विज्ञापन

जयपुर के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव, अमरसर बनी नई पंचायत समिति; जानें अब कितनी पंचायत समिति?

इस साल जब राज्य सरकार ने पंचायत समितियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की थी, तब जयपुर में 19 पंचायत समितियां थी.

जयपुर के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव, अमरसर बनी नई पंचायत समिति; जानें अब कितनी पंचायत समिति?
जयपुर के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव

Rajasthan News: जयपुर जिले के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव हुआ है. सरकार ने लंबी प्रक्रिया और विचार-विमर्श के बाद अमरसर को नई पंचायत समिति के रूप में मंजूरी दी है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है. नई पंचायत समिति में 22 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही अब जयपुर जिले में कुल 22 पंचायत समितियां हो गई हैं, जहां अगले साल चुनाव करवाए जाएंगे.

जयपुर की सबसे बड़ी पंचायत समिति कौन?

अधिसूचना के अनुसार, पुनर्गठन के बाद बस्सी पंचायत समिति जिले की सबसे बड़ी समिति बन गई है, जहां अब 41 ग्राम पंचायतें होंगी. वहीं झोटवाड़ा और शाहपुरा पंचायत समितियों में अब 19-19 ग्राम पंचायतें रहेंगी. इसके अलावा जमवारामगढ़, चाकसू, चौमूं और आंधी पंचायत समितियों में भी 30 से अधिक ग्राम पंचायतें शामिल हैं.

गौरतलब है कि इस साल जब राज्य सरकार ने पंचायत समितियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की थी, तब जयपुर में 19 पंचायत समितियां थी. उस दौरान चौमूं, रामपुरा-डाबरी, अमरसर और बांसखो को नई पंचायत समितियां बनाने का प्रस्ताव रखा गया था. इनमें से चौमूं और रामपुरा-डाबरी पंचायत समितियों की अधिसूचना नवंबर में ही जारी हो चुकी थी, जबकि अमरसर और बांसखो के प्रस्ताव लंबित थे.

जयपुर जिला परिषद में 57 वार्ड बनाने का प्रस्ताव

अब सरकार ने नये सिरे से विचार के बाद अमरसर को नई पंचायत समिति के रूप में गठित करने का निर्णय लिया है. नवगठित पंचायत समितियों में वार्डों का भी निर्धारण कर दिया गया है. नवीन प्रस्ताव के तहत बस्सी और चौमूं में 25-25 वार्ड बनाए गए हैं. इसके साथ ही जयपुर जिला परिषद में अब 51 की जगह 57 वार्ड बनाने का प्रस्ताव रखा गया है.

यह भी पढे़ं-

राजस्थान: खाई में पति की लाश, पत्नी का ऑटो ड्राइवर से अफेयर... सपने की कहानी से खुला राज

कैब कैंसिल पर पेनल्टी, पैसेंजर का बीमा... राजस्थान में OLA, Uber-Rapido पर सरकार का बड़ा फैसला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close