रात ढाई बजे सो रहे बेटे-बहू और पोते पर छिड़का पेट्रोल, जिंदा जलाने का प्रयास

Jodhpur News: जोधपुर में आधी रात को बुजुर्ग ने बेटे, बहू और पोते पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया. इस केस में आरोपी को गिरफ्तार कर लिय गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधपुर में बुजुर्ग ने बेटे-बहू को जिंदा जलाने का प्रयास किया.

Jodhpur News: जोधपुर के मकराना मोहल्ला में केरू हाउस में 75 साल के बुजुर्ग ने अपने बेटे-बहू और पोते को जिंदा जलाने का प्रयास किया. नैनाराम प्रजापत (75) की पत्नी का निधन कोरोना काल में हो गया था.

नैनाराम ने मकान अपने बेटे राकेश के नाम कर दिया 

नैनाराम प्रजापत के 2 बेटे हैं. एक बेटा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में अपने परिवार के साथ रहता है. दूसरा बेटा राकेश, पुत्रवधु और पोते साथ रहता है. एक पोता शादी सुदा है. नैनाराम ने पत्नी के निधन के बाद मकान अपने बेटे राकेश के नाम कर दिया था. 

बेटा-बहू नैनाराम की सेवा नहीं कर रहे थे

पत्नी के निधन के बाद बुजुर्ग  नैनाराम अकेले रह गए. उन्हें ऐसा लगा कि बेटा बहू सेवा नहीं कर रहे. तब उन्हें संपत्ति से बेदखल करने की ठानी. विवाद बढ़ता गया और नैनाराम ने अपने ही बेटा-बहू और पोते को जिंदा जलाने का प्रयास कर डाला. बहू ने जिंदा जलाने का प्रयास का केस कर दिया.

रात ढाई बजे उठे और बेटा-बहू पर डाला पेट्रोल 

नैनाराम के बेटा राकेश का बड़ा बेटा अपनी पत्नी के साथ सो रहा था. रात ढाई बजे के करीबन नैनाराम उठे. सो रहे बेटे राकेश, उसकी पत्नी और पोते पर पेट्रोल उड़ेल दिया. पेट्रोल पड़ते ही सभी जग गए. पता लगा कि पिता नैनाराम उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास कर रहे है.  बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर वहां पहुंची और नैनाराम को शांति भंग में पकड़ कर लाई. 

Advertisement

बहू ने कराया केस 

सदर कोतवाली थाने के एसआई पुखराज ने बताया कि मामले में नैनाराम की बहू ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया. पुलिस ने नैनाराम को गिरफ्तार कर लिया.