राजस्थान प्रदेश में पेट्रोलियम एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार से शुरू हो गई है, लेकिन हड़ताल का असर मिलाजुला दिख रहा है, जहां प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल पंपों से ग्राहकों को तेल मिल रहा है. पेट्रोल डीजल पर वैट टैक्स को दो दिन की सांकेतिक हड़ताल के बाद नाराज डीलर्स ने शुक्रवार सुबह 6 बजे से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी, लेकिन प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं, जहां इसका असर नहीं देखा जा रहा है.
मुख्यमंत्री की अपील पर खत्म किया हड़ताल
रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील पर धौलपुर पेट्रोलियम एसोसिएशन ने समर्थन नहीं करते हुए जिले के सभी पंप चालू रखने का फैसला लिया है. धौलपुर पेट्रोलियम एसोसिएशन के सचिव जयंत मोदी ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील को स्वीकार किया है. हालांकि दो दिन की सांकेतिक हड़ताल की थी जिस पर सरकार ने कोई विचार नहीं किया.
राजधानी से चल रही हैं रोडवेज की बसें
कंपनी संचालित पेट्रोल पंप से रोडवेज बसों के लिए हो रही तेल की आपूर्ति के जरिए. राजधानी के सिंधी कैंप बस अड्डे से सुचारू रूप से बसों का संचालन हो रहा है. जहां राजधानी से अलग-अलग इलाकों में रोडवेज की बसों का आवगमन हो रहा है और कोटा में वाहनों के सामान्य रूप से चलने की खबर है. इसके अतिरिक्त ओला उबर प्रॉपर बुकिंग भी हो रही है. ई-रिक्शा व एलपीजी से चलने वाले वाहन भी सुचारू रूप से चल रहे हैं.