Rajasthan News: राजस्थान पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है. इस बार मामला बेहद संगीन है. जोधपुर से अलग होकर नया जिला बने फलोदी (Phalodi) के लोहावट थाने (Lohawat Police Station) का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस की साख पर बड़ा दाग लगाया है. यहां पुलिस थाने के वर्तमान थाना अधिकारी धर्मपाल का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वे NDPS (मादक पदार्थ) के एक फरार आरोपी रामनिवास के घर पर राखी बंधवा रहे हैं.
यह खबर सामने आते ही जोधपुर रेंज और फलोदी जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से फैल रहा है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि जिस आरोपी को पुलिस महीनों से ढूंढ रही है, उसके घर जाकर थानाधिकारी ने राखी क्यों बंधवाई?
जून 2024 का है मामला
दरअसल, यह मामला 25 जून 2024 का है. उस समय लोहावट थाने के तत्कालीन थाना अधिकारी शिवराज सिंह ने NDPS एक्ट के तहत एक बड़ी कार्रवाई की थी. उन्होंने जाटावास चौराहे पर फतेहसागर निवासी अशोक को गिरफ्तार किया था और उसके पास से 4.164 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया था. पुलिस पूछताछ में अशोक ने बताया कि यह डोडा पोस्त उसे रामनिवास ने दिया था. इसके बाद से ही पुलिस रामनिवास की तलाश कर रही है. लेकिन, हैरानी की बात यह है कि जब रामनिवास की गिरफ्तारी होनी चाहिए थी, तब मौजूदा थाना अधिकारी धर्मपाल उसके घर मेहमान बनकर पहुंच गए.
धोखे से आरोपी के घर ले गया
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना अधिकारी को उनके ही कुछ स्टाफ, जिसमें सिपाही गोपीकिशन भी शामिल था, जो धोखे से आरोपी के घर ले गए थे. उन्होंने धर्मपाल को यह कहकर बहकाया कि वे उन्हें अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए ले जा रहे हैं. लेकिन, जब वे वहां पहुंचे तो पता चला कि वह घर तो फरार आरोपी रामनिवास का है.
फलोदी SP ने लिया कड़ा एक्शन
इस घटना के बाद मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा. फलोदी के एसपी ने इस पूरे षड्यंत्र का खुलासा किया और तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपाही गोपीकिशन को पिछले हफ्ते ही निलंबित कर दिया. लोहावट सीओ संग्राम सिंह भाटी ने फोन पर इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- जम्मू लैंडस्लाइड अपडेट: राजस्थान के 3 युवकों का अब तक नहीं मिला सुराग, दो ने तैर कर बचाई जान
यह VIDEO भी देखें