फलोदी: सगाईशुदा युवती पर शादी के लिए डाला दबाव, इनकार पर अपहरण कर बेरहमी से हत्या

राजस्थान के फलोदी जिले में युवती संतोष के अपहरण और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. परिजनों ने इसे पूर्व नियोजित साजिश बताया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फलोदी जिले में युवती संतोष का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गई

Rajasthan News: राजस्थान के फलोदी जिले में एक युवती के अपहरण और हत्या का गंभीर मामला सामने आया है. यह घटना चाखू थाना क्षेत्र के चिमाणा केलनसर सड़क मार्ग की बताई जा रही है. मृतका संतोष के परिजनों ने मामले को हत्या करार देते हुए पुलिस में गंभीर धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है.

शादी का दबाव और लगातार धमकियां

परिजनों के अनुसार संतोष की सगाई पहले ही हो चुकी थी. इसी दौरान आरोपी शिवलाल पूनिया लगातार फोन कर उसे परेशान कर रहा था. आरोपी शादी के लिए दबाव बना रहा था. मना करने पर वह जान से मारने की धमकियां देता था. परिवार ने समाज में बदनामी के डर से पहले कोई शिकायत नहीं की.

28 जनवरी को हुआ अपहरण

घटना 28 जनवरी 2026 की बताई जा रही है. सुबह करीब साढ़े दस बजे आरोपी शिवलाल अपने साथियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से संतोष का अपहरण कर ले गया. आरोप है कि युवती को जबरन गाड़ी में बैठाया गया और शादी के लिए मजबूर किया गया.

इनकार करने पर की गई मारपीट

परिजनों का आरोप है कि संतोष ने जब शादी से साफ इनकार किया तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. गाड़ी के अंदर ही युवती के साथ गंभीर हिंसा की गई जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. इसी दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

अस्पताल में मृत घोषित

घटना के बाद आरोपी युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने जांच के बाद संतोष को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. परिजनों का कहना है कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि सोची समझी हत्या है.

सोशल मीडिया पर भी मिलती थीं धमकियां

पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी पहले से ही सोशल मीडिया के जरिए धमकियां देता आ रहा था. इन धमकियों के सबूत भी उनके पास मौजूद हैं. परिवार ने अपहरण हत्या आपराधिक साजिश और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया

मृतका के शव को मोर्चरी फलोदी लाया गया. पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan : नागौर में भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत, ट्रेलर ने सामने से आरहे टेम्पो को मारी टक्कर 

Advertisement