Rajasthan: फलोदी में पुलिस कांस्टेबल की संदिग्ध मौत, दूर गांव में मिला शव, हर कोई हैरान!

Phalodi News: फिलहाल मौत के कारणों का पता नही चल पाया है. हालांकि यह पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिसकर्मी की मौत के बाद मौके पर अधिकारी भी पहुंचे.

Phalodi police constable Shaitanram Suspicious death: फलोदी में पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल की मौत का मामला सामने आया है. भोजासर थाने में तैनात कांस्टेबल शैतानाराम आज सुबह पलीना साथरी के गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर हालत मिला. पहली दृष्टया उसे बेहोश मानकर हॉस्पिटल ले गए तो मौत की पुष्टि हुई. हैरानी की बात यह है कि उसका शव दूर काफी दूर गांव में मिला है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी. एंबुलेंस की मदद से शैतानाराम को बेहोशी की हालत में फलोदी जिला अस्पताल लाया गया. यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शैतानाराम के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है.

मौके पर जमा हुई भीड़ 

पुलिसकर्मी की संदिग्ध मौत के बाद फलोदी एसपी पूजा अवाना, डिप्टी अचलसिंह देवडा, लोहावट डिप्टी संग्रामसिंह भाटी और फलोदी थानाधिकारी महेन्द्र शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे. कांस्टेबल के मौत की जानकारी मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Advertisement

सवाल- पलीना साथरी कैसै पहुंचा कांस्टेबल?

मृतक शैतानाराम के शव को मोर्चरी ले जाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल मौत के कारणों का पता नही चल पाया है. सवाल इस बात को लेकर भी खड़ा हो गया कि आखिर शैतानाराम पलीना साथरी कैसे पहुंचा? हालांकि यह पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

Advertisement

रिपोर्ट- हरिप्रसाद व्यास

यह भी पढ़ेंः जालोर में मूसलाधार बारिश: सुंधा माता परिसर में नदी का रौद्र रूप, मंदिर के आसपास बहने लगा झरना

Advertisement