
Rain in Jalore: जालोर जिले में सुबह से मूसलाधार बारिश जारी है. सुंधा माता मंदिर परिसर में भी इसका असर देखने को मिला. अलसुबह से तेज बारिश के चलते मंदिर के आसपास बहने वाले झरनों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया और वे नदियों की तरह उफनने लगे. परिसर में बहता पानी इतना तेज़ था कि अगर कोई श्रद्धालु या आम नागरिक उसमें आता, तो बह जाने का भी खतरा बना हुआ था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सुंधा माता व्यवस्थापन समिति ने श्रद्धालुओं को अपील है, "बहते पानी में न उतरें. जहां हैं वहीं ठहरें, किसी भी हालात में आगे न बढ़ें. अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें."
श्रद्धालुओं को हुई परेशानी
तेज बारिश के चलते पहाड़ी ढलानों से गिरते झरनों ने रास्तों को काट दिया, जिससे मंदिर परिसर के भीतर फंसे सैकड़ों श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ श्रद्धालुओं को बारिश से बचने के लिए घंटों तक मंदिर परिसर के अंदर ही रुकना पड़ा.
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. ऐसे में पहाड़ी क्षेत्र में जलप्रवाह और भी तेज हो सकता है, जिससे भूस्खलन और रास्तों के कटाव का खतरा भी बढ़ गया है.
प्रशासन ने भी जारी की अपील
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है, "बारिश पूरी तरह थमने और जलस्तर सामान्य होने तक पहाड़ी रास्तों पर चढ़ाई या उतराई न करें. मंदिर में दर्शन आने की योजना फिलहाल स्थगित रखें."
यह भी पढ़ेंः "भीग गए, लेकिन ख्वाजा का दीदार हो गया", अजमेर की गलियों में भरा पानी, एक-दूसरे का हाथ थामे दरगाह पहुंचे जायरीन