विज्ञापन

Rajasthan: "भीग गए, लेकिन ख्वाजा का दीदार हो गया", अजमेर की गलियों में भरा पानी, एक-दूसरे का हाथ थामे दरगाह तक पहुंचे जायरीन

Ajmer Dargah: अजमेर की गलियों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. करीब 40 हजार जायरीन दरगाह पर पहुंचे थे.

Rajasthan: "भीग गए, लेकिन ख्वाजा का दीदार हो गया", अजमेर की गलियों में भरा पानी, एक-दूसरे का हाथ थामे दरगाह तक पहुंचे जायरीन
दरगाह तक पहुंचने की मशक्कत करते जायरीन

Rain in Ajmer: अजमेर संभाग में बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है. कल (2 जुलाई) से ही अजमेर संभाग के कई इलाकों में घने बादल छा गए थे और दोपहर होते-होते तेज बारिश शुरू हो गई. शुरुआत में लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन कुछ ही घंटों में यह राहत और आफत में बदल गई. अजमेर शहर की कई सड़कें पानी से लबालब भर गईं, छोटे नाले उफान पर आ गए और कई निचले इलाके जलमग्न हो गए. नगर निगम की व्यवस्थाएं पूरी तरह फेल साबित हुईं. सड़कों पर चलते वाहन रुक गए और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. हर ओर सिर्फ पानी ही पानी नजर आया. वहीं, ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में बुधवार को महाना छठी का मौका था. इस मौके पर अजमेर की गलियों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. करीब 40 हजार जायरीन दरगाह पर पहुंचे थे. लेकिन दोपहर होते ही अचानक हुई तेज बारिश ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया.

दरगाह के बाहर खड़े हज़ारों लोग अंदर जाने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन सड़कों पर जमा बरसाती पानी तेज बहाव में बदल चुका था. ऐसे में श्रद्धालु एक-दूसरे का हाथ पकड़कर, सहारा बनकर धीरे-धीरे अंदर पहुंचे. दरगाह के आसपास पुलिस और ख्वाजा कमेटी को भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिर भी लोग कहते नज़र आए कि भीग गए, लेकिन ख्वाजा का दीदार हो गया.

भरभराकर गिर पड़ी बैंक की दीवार, 1 की मौत

वहीं, अजमेर कलेक्ट्रेट के सामने एसबीआई बैंक की एक पुरानी दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इस घटना ने नगर निगम की लापरवाही को उजागर कर दिया.  

दरगाह तक पहुंचने की मशक्कत करते जायरीन

ब्यावर में भी बारिश का कहर

ब्यावर शहर में भी बारिश का कहर कुछ कम नहीं रहा. यहां एक निर्माणाधीन मकान की छत तेज बारिश के कारण ढह गई. उस समय मजदूर अंदर नहीं थे, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी. वहीं, गुलाबपुरा में अंडरपास में पानी इतना भर गया कि एक युवक डूबने की कगार पर पहुंच गया. आसपास के लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए युवक को बचा लिया. यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. लोगों की सतर्कता और साहस ने युवक को बचा लिया.

शहरी इलाकों से लेकर रेलवे अंडरपास भी पानी में डूबा

शहरी इलाकों से लेकर रेलवे अंडरपास भी पानी में डूबा

रेलवे अंडर पास में डूबा युवक 

सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल के पीछे की कॉलोनी का हाल सबसे खराब रहा. यहां कई घरों में 5 से 6 फीट तक पानी भर गया. घर के अंदर का फर्नीचर पूरी तरह भीग गया. टीवी-फ्रीज जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खराब हो गए और कई जगह तो लोगों का राशन तक बर्बाद हो गया. तस्वीरें देखकर लग रहा था कि ये घर नहीं, कोई स्विमिंग पूल हो.  

रेलवे स्टेशन पर भी बारिश का पानी जमा हो गया. प्लेटफार्म नंबर 1 और टिकट विंडो तक पानी भर गया, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. भागचंद की कोठी समारोह स्थल के नीचे की करीब 100 से 150 मीटर लंबी दीवार अचानक पानी के तेज बहाव से बह गई. उस समय कई गाड़ियां पास में खड़ी थीं, जो क्षतिग्रस्त हो गईं. इस हादसे में कई लोग बाल-बाल बचे. 

यह भी पढ़ेंः रणथंभौर के बाघों का MP में शिकार? बरामद हुईं 3 टाइगर और 1 तेंदुए की 225 हड्डियां



 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close