Phalodi Satta Bazar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election Result 2025) की मतगणना कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी लेकिन चुनावी आंकलन के लिहाज़ से सबसे सटीक कहे जाने वाले फलोदी सट्टा बाज़ार ने आज ही परिणाम बता दिया है. पहला रुझान सुबह साढ़े 8 बजे तक आने की संभावना है और दोपहर तक तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी.
देश में चुनावी नतीजों के सबसे सटीक अनुमान लगाने के लिए मशहूर फलोदी सट्टा बाजार ने मतगणना से पहले ही अपना फैसला सुना दिया है. बाजार के रुझान साफ संकेत दे रहे हैं कि बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बनने जा रही है और मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार का नाम सबसे आगे है.
क्या है बिहार चुनाव रिजल्ट का भाव
फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक NDA को इस बार 128 से 132 सीटों तक मिलने की संभावना जताई गई है. अगर कोई व्यक्ति NDA की जीत पर एक हजार रुपये का दांव लगाता है तो उसे अपने एक हजार रुपये के साथ दो हजार रुपये वापस मिलेंगे यानी भाव बराबरी के हैं. वहीं, महागठबंधन को 97 से 100 सीटों तक सीमित बताया गया है जिनके भाव भी बराबरी के स्तर पर हैं.
सीएम चेहरे के लिए भाव
सीएम पद को लेकर भी बाजार में स्पष्ट झुकाव है. नीतीश कुमार के भाव 40 से 45 पैसे तक चल रहे हैं यानी बाजार में उनके फिर से सत्ता में लौटने को लेकर लगभग पक्की धारणा बन चुकी है. सट्टा बाजार के जानकारों के अनुसार नीतीश के अलावा NDA में फिलहाल कोई और मजबूत चेहरा दिखाई नहीं दे रहा.
बाजार के भाव हर विधानसभा क्षेत्र के रूझानों के साथ बदलते रहते हैं. इस बार पोस्टल बैलेट की गिनती के तरीके में भी बदलाव किया गया है. अब आखिरी दो राउंड की गिनती से पहले ही पोस्टल वोटों को शामिल किया जाएगा. सभी नतीजे शाम तक घोषित होने की उम्मीद है.
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि एग्जिट पोल की तरह फलोदी सट्टा बाजार में NDA की स्थिति मजबूत मानी जा रही है.
यह भी पढ़ेंः बिहार और अंता चुनाव रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें ऑनलाइन, मोबाइल कर सकेंगे लाइव स्ट्रीम