Phalodi Satta Bazar: राजस्थान के अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है. मंगलवार (11 नवंबर) को अंता सीट पर 77 फीसदी से अधिक वोटिंग की गई है. वहीं अंता सीट पर मतदान खत्म होते ही जीत और हार का अनुमान लगाया जाने लगा है. जहां वोटिंग खत्म होते ही बिहार विधानसभा सीट पर एग्जिट पोल सामने आए हैं. वहीं अंता सीट पर भी जीत हार का अनुमान लगाना शुरू हो गया है. वहीं चुनाव में फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान काफी माना जाता है. ऐसे में अंता सीट पर भी फलौदी सट्टा बाजार का आंकड़ा सामने आया है.
राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर फलौदी सट्टा बाजार का रुझान सामने आया है. सट्टा बाजार के जानकारों का कहना है कि अंता सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है मतदान के बाद जारी भाव में सट्टा बाजार के अनुसार भाजपा की स्थिति मजबूत मानी जा रही है.
अंता सीट पर किस उम्मीदवार का क्या है रेट
सूत्रों के मुताबिक फलौदी सट्टा बाजार में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के भाव 55 से 60 पैसे के बीच चल रहे हैं. इसका मतलब है कि बाजार में भाजपा की जीत की संभावना सबसे ज्यादा मानी जा रही है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के भाव 1.10 से 1.20 रुपए के बीच हैं जो दूसरे नंबर पर हैं. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन के भाव 1.75 से 2 रुपए तक बताए जा रहे हैं। यानी सट्टा बाजार कांग्रेस की स्थिति को अपेक्षाकृत कमजोर आंक रहा है.
इस रेट का मतलब है कि भाजपा उम्मीदवार सबसे आगे नजर आ रहा है. जबकि नरेश मीणा का स्थान दूसरा और कांग्रेस उम्मीदवार का स्थान तीसरा नजर आ रहा है. अगर फलौदी सट्टा बाजार का आंकड़ा सही हुआ तो बीजेपी की जीत होगी.
बिहार पर भी फलौदी सट्टा बाजार का आंकड़ा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी फलौदी सट्टा बाजार का आंकड़ा सामने आया है. जिसमें बताया जा रहा है एनडीए के घटक दल बीजेपी को 68 से 70 सीटें जीत सकती है. जबकि इंडिया गठबंधन के 89 से 91 सीटों पर सिमटने का अनुमान जताया गया है. यानी फलौदी सट्टा बाजार ने बिहार में महागठबंधन को आगे बताया है.
हालांकि आपको बता दें, एग्जिट पोल में जो आंकड़े सामने आए हैं उसमें बिहार में एनडीए की सरकार बनते दिख रही है. लेकिन फलौदी सट्टा बाजार का आंकड़ा बिहार में बड़ा उलटफेर दिखा रहा है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान अंता विधानसभा उपचुनाव के त्रिकोणीय मुकाबले में कांटे की टक्कर, शाम 5 बजे तक 77.17 फीसदी मतदान