बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े हैं चौंकाने वाले, जानें बाजी किसके हाथ में!

बारमेड़-जैसलमेर लोकसभा सीट सबसे बड़ी हॉटशीट मानी जा रही है. वहीं फलोदी सट्टा बाजार में भी इसे लेकर काफी चर्चा है और आंकड़े चौकांने वाले सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Phalodi Satta Bazar: राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव खत्म हो चुका है. दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान के साथ ही राजस्थान में चुनाव संपन्न हो चुका है. वहीं अब राजनीतिक पार्टियां और प्रत्याशी जनता के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं. यानी अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त है. वहीं, राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सबसे चर्चित सट्टा बाजार यानी कि फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) काफी एक्टिव हो गया है. 

फलोदी सट्टा बाजार में चुनाव को लेकर काफी कुछ चलता रहता है. जिसमें अलग-अलग सीटों के लिए सट्टा लगाए जाते हैं. वहीं इस बार के चुनाव में बारमेड़-जैसलमेर लोकसभा सीट सबसे बड़ी हॉटशीट मानी जा रही है. वहीं फलोदी सट्टा बाजार में भी इसे लेकर काफी चर्चा है और आंकड़े चौकांने वाले सामने आए हैं.

बारमेड़ जैसलमेर सीट पहले थी बराबरी

फलोदी सट्टा बाजार में बारमेड़ जैसलमेर लोकसभा सीट के लिए मतदान के बाद फिर भाव खोले गए हैं. हालांकि, इससे पहले जो भाव थे उसमें सभी उम्मीदवार के भाव करीब-करीब बराबर थे. मतदान से पहले सीट पर 90 पैसे का भाव था. हालांकि, मतदान नजदीक आते-आते भाव में काफी बदलाव दर्ज किया गया था. लेकिन सभी प्रत्याशी के भाव आसपास या बराबरी पर थे.

बारमेड़ जैसलमेर सीट पर चौंकाने वाला भाव

बारमेड़-जैसलमेर लोकसभा सीट पर माना जा रहा है कि बीजेपी के उम्मीदवार कैलाश चौधरी रेस से बाहर चल रहे हैं. वहीं नए भाव के मुताबिक कांग्रेस के उम्मेदाराम और निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी के बीच टक्कर बताई जा रही है. हालांकि, फलोदी बाजार में आंकड़े चौंकाने वाले हैं. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार उम्मेदाराम का भाव 90 पैसे हैं तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह का भाव 1.25 रुपए बताया जा रहा है.वही भाजपा के कैलाश चौधरी का भाव 3 रुपए है. यानी यहां कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आने लगा है.

Advertisement

फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, रविंद्र भाटी इस वक्त उम्मेदाराम से करीब 35 पैसे पीछे चल रहे हैं. ऐसे में रविंद्र सिंह भाटी को झटका लग सकता है. हालांकि, चुनाव में जनता ने अपने फैसले EVM मशीन में कैद कर दिया है. जिसका फैसला 4 जून को जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में दूसरे चरण की 13 सीटों पर किसकी होगी जीत? क्या कहता है फलोदी सट्टा बाजार का गणित

Advertisement

NDTV सट्टा बाजार के अनुमानों का समर्थन नहीं करता है. ये अनुमान गलत भी साबित होते हैं. यह एक जानकारी साझा की गई है.