ACB Search Operation: राजस्थान के डूंगरपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने 17 दिसंबर को कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग (PHED) के इंजीनियर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. एसीबी की टीम ने PHED विभाग के सीनियर इंजीनियर को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. वहीं अब इस मामले में एसीबी की टीम इंजीनियर अनिल कच्छवा के कई ठिकानों पर छापेमारी कर संपत्ति का खुलासा कर रही है. एसीबी अब इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज करेगी.
आरोपी सीनियर इंजीनियर ने जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission Scheme) से जुड़े 2.5 करोड़ के बिल को पास करने की एवज में 5 लाख रुपए के घूस की मांग की थी. जिसके बारे में एसीबी से इसकी शिकायत की गई थी. वहीं पीड़ित से 3 लाख रुपये पर सौदा तय हुआ था. जिसमें 1 लाख रुपये वह पहले ही ले चुका था. जबकि 2 लाख रुपये रिश्वत लेते इंजीनियर को ट्रैप कया गया.
4 करोड़ की संपत्ति का एसीबी ने किया खुलासा
इंजीनियर अनिल कच्छवा को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं एसीबी की दूसरी टीम उसके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस दौरान इंजीनियर के कोटा स्थित आवास पर एसीबी की टीम ने सर्च ऑपरेशन किया. जिसमें उसके घर से 9 लाख 22 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है. इतना ही नहीं 4 करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का भी खुलासा हुआ है.
आय से अधिक संपत्ति का भी मामला होगा दर्ज
इस सर्च ऑपरेशन को एएसपी विजय स्वर्णकार के निर्देशन पर किया जा रहा है. बताया जाता है कि इंजीनियर अनिल कच्छवा ने अपने महावीर नगर आवास पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. जिसमें कई संपत्तियों का खुलासा हुआ है. माना जा रहा है कि एसीबी पूरे सर्च ऑपरेशन के बाद और भी संपत्ति का खुलासा कर सकती है. वहीं एसीबी अब इंजीनियर अनिल कच्छवा पर आय से अधिक संपत्ति का भी मामला दर्ज करने की तैयारी कर रहा है.
तलाशी के दौरान 9 लाख 22 हजार रुपए नगद, 1 करोड़ 87 लाख रुपए की FDR, 1 करोड़ 16 लाख रुपए के दो भूखंडों के दस्तावेज, करीबन 88 लाख रुपए की बैंक खातों में मिले जमा मिले है. जबकि आरोपी के विभिन्न बैंकों में 20 खाते जिनकी पासबुक एसीबी को तलाशी में मिली है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान: डूंगरपुर ADM के सरकारी आवास से चंदन के पेड़ की चोरी, देर रात बदमाशों ने आरी से काटे थे दो पेड़