
Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर शहर में नेहरू पार्क के पास बने ADM आवास से चंदन का पेड़ चोरी हो गया. चोरों ने इस वारदात को मंगलवार देर रात अंजाम दिया, जिसका खुलासा बुधवार सुबह हुआ. चोरों ने आधी रात अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़ के सरकारी आवास में घुसकर दो पेड़ों को आरी से काटा. हालांकि वे सिर्फ एक पेड़ ही वहां से ले जा सके. दूसरा पेड़ ले जाने से पहले ही आवास में हलचल शुरू हो गई, जिसके बाद चोर मौके पर ही पेड़ छोड़कर भाग गए.
अब CCTV खंगाल रहे पुलिसकर्मी
सुबह से ही जिले के दूसरे सबसे बड़े अधिकारी के घर पर हुई चोरी का मामला जनता के बीच चर्चाओं का विषय बना हुआ है. लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं, कि कैसे पुलिसकर्मियों की नजर से बचकर चोर आवास में घुस गए और पेड़ लेकर फरार हो गए? बहरहाल काेतवाली पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी माैके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं और आवास व उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशाें की तलाश में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

चंदन का एक पेड़ वहीं छोड़ गए चोर.
Photo Credit: NDTV Reporter
आवास में चोरी पर ADM का बयान
एडीएम दिनेश चंद धाकड़ ने बताया कि यह घटना देर रात की है. जब सुबह उठे तो गार्डन में वॉकिंग करते समय जमीन पर पड़े कटे हुए चंदन के पेड़ पर नजर गई. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद कोतवाली पुलिस आई और जांच शुरू कर दी. वहीं वन विभाग की टीम भी मौके पर आई और जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:- कांग्रेस नेता ने की नरेश मीणा की रिहाई के लिए गुप्त मीटिंग, करेंगे बड़ा आंदोलन; महापंचायत का ऐलान