Lokesh Sharma's Video Viral: राजस्थान के चर्चित फोन टैपिंग मामले में सरकारी गवाह बनने के बाद अशोक गहलोत के पूर्व ओसएडी लोकेश शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि गवाह बनने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. बावजूद इसके वह सच से पीछने हटने वाले नहीं है. एएनआई से उनकी बातचीत के वीडियो को काफी वायरल किया जा रहा है. लोकेश शर्मा (Lokesh Sharma) ने कहा कि जब मैंने इतना बड़ा सच बताने की कोशिश की है और मैं इस सच को राज्य की जनता के साथ ही कोर्ट के सामने रखना चाहता हूं तो मुझे अपनी जान की भी परवाह है. मुझे लगता है कि पिछले कुछ महीनों से मुझे जो धमकियां मिल रही हैं वो मेरी जान के लिए खतरा हैं. मुझे अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता है. क्योंकि मैं सच बोलने के लिए तैयार हूं.
जांच एजेसिंयों के सामने भी लगा चुका हूं गुहार- लोकेश शर्मा
गहलोत के पूर्व ओएसडी ने कहा कि जब कोई व्यक्ति सच सामने लाना चाहता है तो उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जब मैंने अपना लिखित में बयान जांच एजेंसियों को दिया था, तब भी यह गुहार लगाई थी कि मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. लेकिन अब मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि चाहे न्यायालय या अन्य प्लेटफॉर्म, जहां भी आवश्यकता होगी, मैं पूरे सच को सामने लाऊंगा.
कोर्ट से भी मिल चुकी है सरकारी गवाह बनने की मंजूरी
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सरकारी गवाह बनने की याचिका मंजूर कर ली थी. इससे पहले लोकेश शर्मा से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम कई बार पूछताछ कर चुकी है. उन्होंने क्राइम ब्रांच को फोन टैपिंग मामले में कई अहम सबूत सौंपे. पूछताछ के बाद लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी भी हुई. हालांकि, उन्होंने कोर्ट अग्रिम जमानत ले रखी थी. लोकेश शर्मा इस मामले में पहले भी अशोक गहलोत के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने मीडिया में भी जवाब दिया था कि उन्हें फंसाया गया है. जबकि पूरे मामले में अशोक गहलोत के आदेश के मुताबिक काम हो रहा था.
यह भी पढ़ेंः "बीजेपी शासन में जब भर्ती परीक्षा नहीं हुई तो पेपर लीक कैसे होंगे?", भजनलाल सरकार पर डोटासरा का तंज