![Rajasthan Politics: "बीजेपी शासन में जब भर्ती परीक्षा नहीं हुई तो पेपर लीक कैसे होंगे?", भजनलाल सरकार पर डोटासरा का तंज Rajasthan Politics: "बीजेपी शासन में जब भर्ती परीक्षा नहीं हुई तो पेपर लीक कैसे होंगे?", भजनलाल सरकार पर डोटासरा का तंज](https://c.ndtvimg.com/2024-12/6jv2h4t_rajasthan-politics-govind-dotasra_625x300_18_December_24.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Govind Singh Dotasra's statement on PM Modi's visit: बीते 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन किया. पीएम मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के दौरे पर आए और उनसे प्रदेश को बहुत उम्मीदें थीं. क्योंकि उनके वादों पर विश्वास कर प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी थी. लेकिन जिस प्रकार भाजपा के नेता और मंत्री प्रदेशभर में प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के लिये सौगातों का पिटारा खोलने की घोषणा का प्रचार कर रहे थे. उसके उलट प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के लिए कोई सौगात नहीं देकर निराश का कार्य किया है.
बीजेपी नेताओं पर देश को गुमराह करने का लगाया आरोप
डोटासरा ने बीजेपी नेताओं पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह खेल लम्बे समय से खेल रहा है, यह बंद होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले पेपर लीक होते थे और अब पेपर लीक नहीं हो रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार के शासन में पेपर ही नहीं हो रहे हैं. चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती अभी 10 दिन पहले निकाली है, जो भी अधिकतर संविदा पर रखने की निकाली है.
डोटासरा का सवाल- ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित क्यों नहीं किया
उन्होंने कहा, "आज प्रधानमंत्री का यह स्तर रह गया कि कुछ सीटें विधानसभा उपचुनाव में जीतने का जिक्र कर रहे हैं. जबकि लोकसभा चुनाव में 11 सीट हारने की चर्चा तक नहीं करते हैं. ईआरसीपी को लेकर मुख्यमंत्री 6 माह से मध्यप्रदेश से एमओयू होने का प्रचार कर रहे हैं और स्वागत करा रहे हैं तो आज नया कौनसा एग्रीमेंट किया है. प्रदेश को भ्रमित करने पर मुख्यमंत्री को राजस्थान विधानसभा और प्रदेशवासियों से माफी मांगनी चाहिए." प्रदेश की जनता डबल इंजन की राजस्थान सरकार से प्रश्र कर रही है कि ईआरसीपी को पीकेसी तो कर दिया. लेकिन 90 प्रतिशत केन्द्र का अंशदान देकर राष्ट्रीय परियोजना घोषित क्यों नहीं किया?
कांग्रेस अध्यक्ष बोले- यह तो हद ही हो गई
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह तो हद ही हो गई. जब इंदिरा गांधी नहर परियोजना से पानी शेखावाटी में आ रहा है, जिसे कुम्भा लिफ्ट कैनाल के नाम से स्थानीय लोग पुकारते हैं. इस परियोजना पर 2008-2013 में कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने खेतड़ी क्षेत्र में पानी पहुंचाने का कार्य किया था. सुजानगढ़ को पानी मिला और लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक हजार करोड़ की परियोजना बनी. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासन में विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना, उदयपुरवाटी, खण्डेला सहित 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिये पानी पहुंचाने की परियोजना बनी. यह सारे कार्य पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासन में हो चुके हैं और आश्चर्यजनक है कि पीएम मोदी आज इन कार्यों के बारे में बताने की बजाए नर्मदा का पानी पहुंचाने का जिक्र कर रहे हैं, जो कि गलत तथ्य है.