Rajasthan News Live Updates, 30 January 2026: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज (30 जनवरी) पुण्यतिथि है. इस मौके पर प्रदेश समेत देशभर में उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा होगी. राजस्थान में जोधपुर की चर्चित बाल साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत ने भी हलचल मचा दी है. साध्वी के निधन के बाद जांच की मांग तेज है. उनके जीवन में विवाद भी जुड़े रहे. पैतृक गांव में जमीन को लेकर परिजनों के साथ विवाद का मामला पुलिस तक पहुंचा. करीब छह माह पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पिता के साथ दृश्य को लेकर सवाल उठे. इस मामले में कंपांउंडर आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई थी. साध्वी ने उस वीडियो को लेकर नाराजगी जताई थी.
राज्य में मौसम एक बार फिर पलटने वाला है. कल (31 जनवरी) से 2 फरवरी के दौरान एक और नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. विक्षोभ सक्रिय होने और कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. वहीं, सोना-चांदी की कीमतों में उछाल जारी है. चांदी 30 हजार बढ़कर 3.70 लाख रुपए के भी पार पहुंच गई है. उदयपुर सर्राफा बाजार के मुताबिक, चांदी चौरसा 3 लाख 73हजार 800 रुपए है. जबकि सोने में 12 हजार रुपए से भी अधिक उछाल के चलते 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1.78 लाख रुपए पहुंच गई है.
BJP: युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष का पदभार समारोह आज
आज सुबह 11.30 बजे बीजेपी युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष शंकर गोरा पदभार ग्रहण करेंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में पदभार समारोह में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे माध्यमिक बोर्ड के कार्मिक
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर और उससे जुड़े दफ्तर में कार्यरत कार्मिकों के लिए आदेश जारी किया है. आगामी 1 फरवरी से 30 अप्रैल तक कार्मिक हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे.

राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देंगे सीएम भजनलाल शर्मा
शहीद दिवस के मौके पर आज यानी 30 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. सीएम सुबह 10.30 बजे सचिवालय पहुंचेंगे. इसके बाद वे महात्मा गांधी की मूर्ति पर फूल चढ़ाएंगे. साथ ही, इस मौके पर मुख्यमंत्री रामधुनी और गांधीजी के पसंदीदा भजन सुनेंगे.
नगर निकाय और पंचायत चुनावों के लिए कांग्रेस ने कसी कमर
राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ उनके आवास पर अहम सांगठनिक चर्चा की.। बैठक के बाद डोटासरा ने बताया कि आलाकमान को प्रदेश में आगामी मार्च-अप्रैल में होने वाले नगर निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों से अवगत कराया गया है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में मनरेगा के मुद्दों को लेकर ग्रामीण स्तर पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है और जनता के बीच भाजपा सरकार के प्रति भारी नाराजगी देखी जा रही है. बैठक का मुख्य फोकस भविष्य की रणनीति पर था, जिसमें 2028 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने और 2029 के लोकसभा चुनावों में राजस्थान से कांग्रेस सांसदों की संख्या बढ़ाने के रोडमैप पर गहन विचार-विमर्श किया गया.
#WATCH दिल्ली: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक पर कहा, "संगठन के बारे में उन्होंने पूछा। नगर निकाय और पंचायत चुनाव मार्च अप्रैल में होने हैं, उनके बारे में जानकारी दी। मनरेगा के मुद्दे पर गांव स्तर… pic.twitter.com/ahgfedBUmq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2026
Desert Festival: देर रात लोक कला-संस्कृति का दिखा संगम
विश्व विख्यात मरू महोत्सव-2026 के पहले दिन पोकरण के लोहारकी गांव में सांस्कृतिk संध्या हुई. देर रात तक कला और संस्कृति का महासंगम देखने को मिला. नामी कलाकार मोतीखांन ने कार्यक्रम में अलग-अलग प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया.
सुनहरी रेत के बीच पारंपरिक वेशभूषा में सजे कलाकारों ने लोक नृत्य, लोक गीत और वाद्य यंत्रों की मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. चरी नृत्य, राजस्थानी लोकगीत, घूमर नृत्य, लोकगीत एंड बेंड़ समेत कई प्रस्तुतियां दीं. 
Rajasthan Tourism: फलोदी में करीब 22000 है कुरजां की शीतकालीन आबादी
हर साल 22 हजार से भी ज्यादा डेमोइसेल क्रेन यानी कुरजां खींचन वेटलैंड (फलोदी) में पहुंचती है. इस क्षेत्र को जून-2025 में रामसर साइट घोषित किया गया था.
खींचन वेटलैंड, राजस्थान के फलोदी क्षेत्र में स्थित, विश्वविख्यात डेमोइसेल क्रेन (कुरजां) की बड़ी शीतकालीन आबादी के लिए जाना जाता है। हर वर्ष सर्दियों में 22,000 से भी अधिक कुरजां यहाँ पहुँचती हैं, जो इस क्षेत्र को पक्षी संरक्षण का एक अनोखा उदाहरण बनाती हैं। pic.twitter.com/jzXDHrfFLh
— Rajasthan Forest Department (@ForestRajasthan) January 29, 2026