Pilani Bull Attack: सांड ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, युवक उछलकर नाली में गिरा, देखें VIDEO

लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तब तक कस्बे में रहने वाले लोगों को इन पशुओं के आतंक का सामना करना पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पिलानी में सांड के हमले का सीसीटीवी.

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे में बेसहारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन वहां ऐसी घटनाएं बढ़ रहती हैं, जिसमें आवारा पशुओं की वजह से लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. ताजा घटना, त्रिवेणी प्याऊ से संतोषी माता मंदिर को जाने वाले रास्ते की है, जहां एक आवारा सांड ने बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया. सांड ने अचानक युवक की चलती बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिस वजह से युवक उछलकर नाली में जा गिरा. इस घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें सांड युवक पर हमला करता हुआ नजर आ रहा है.

स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी

जानकारी के अनुसार, पिलानी कस्बे के वार्ड 11 का युवक त्रिवेणी प्याऊ से संतोषी माता मंदिर रास्ते से अपने घर जा रहा था, तभी स्वामी टेंट हाउस के पास में लड़ाई कर रहे सांड ने युवक की बाइक को टक्कर मार दी. सांड के हमले से युवक सड़क किनारे नाली में जा गिरा. इसके बाद वो हिम्मत करके खड़ा हुआ और वहीं एक चबूतरे पर बैठ गया. इसके बाद स्थानीय लोग उसकी मदद के लिए आए. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके रास्ते में सांड रोजाना उत्पात मचाते हैं और लोगों को आए दिन चोटिल करते हैं. लोगों ने नगरपालिका को बार-बार कहने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा है. कस्बे के लोगों ने इन बेसहारा पशुओं को नंदीशाला में पहुंचाने की मांग की है.

Advertisement

सांडों की लड़ाई में युवक घायल

कस्बे के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बेसहारा पशुओं को नंदीशाला में पहुंचाया जाए और कस्बे को इन पशुओं के आतंक से मुक्त किया जाए. लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तब तक कस्बे में रहने वाले लोगों को इन पशुओं के आतंक का सामना करना पड़ेगा. वहीं, 34 सेंकेंड के इस सीसीटीवी को गौर से देखने पर पता चलता है कि दो सांड आपस में लड़ाई करने के बाद दौड़ लगा रहे थे. इसी दौरान गली के मोड़ पर अचानक बाइक सवार उसके सामने आ गया और उसने युवक को वही पटककर घायल कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Live: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में जन्म के 7 दिन बाद शेरनी तारा के शावक की मौत

ये VIDEO भी देखें