Rajasthan Politics: प्रियंका गांधी पर ट‍िप्पणी करने पर पायलट भड़के, बोले-बीजेपी नेताओं की सोच निम्‍न स्‍तर पर पहुंच गई 

Rajasthan Politics: द‍िल्ली के कालकाजी व‍िधानसभा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार रमेश ब‍िधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर विवाद‍ित बयान द‍िया था. कांग्रेस नेता सच‍िन पायलट ने नाराजगी जताई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता सच‍िन पायलट ने बीजेपी नेता रमेश ब‍िधूड़ी के बयान न‍िंदा की. उन्होंने बीजेपी को घेरा. उन्होंने सोशल मीड‍िया 'X' पर ल‍िखा, "भाजपा के नेताओं की सोच इस निम्न स्तर पर पहुंच गई है कि वे महिलाओं का आदर करना तो दूर, उनके लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर अपनी असली मानसिकता दिखा रहे हैं. कांग्रेस सांसद और AICC महासचिव @priyankagandhi जी पर भाजपा नेता रमेश विधूड़ी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. भाजपा की महिलाविरोधी सोच उसके नेताओं की तुच्छ शब्दावली से साफ झलकती है.  भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो महिला सशक्तिकरण का झूठा दम भरता है, उसे पहले अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए."

प्रियंका गांधी पर विवादित बयान, माफी भी मांगी

रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें बिधूड़ी को यह कहते सुना जा सकता है कि लालू यादव ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मैं विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. वैसे ही कालकाजी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा.

Advertisement
Advertisement

बीजेपी ने ब‍िधूड़ी को कालकाजी से चुनाव मैदान में उतारा 

भाजपा ने बिधूड़ी को कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, जहां से मुख्‍यमंत्री आतिशी विधायक हैं. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से अलका लांबा को उम्मीदवार बनाया है. आतिशी के खिलाफ दो दिग्गजों के चुनाव मैदान में उतरने से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्‍मीद है. दिल्‍ली विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों का जल्‍द ही ऐलान किया जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान एक बार फिर मावठ से होगा सराबोर, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट