विज्ञापन

Rajasthan weather: राजस्थान एक बार फिर मावठ से होगा सराबोर, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसका असर आने वाले कुछ दिनों तक रहेगा. इस दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है.

Rajasthan weather:  राजस्थान एक बार फिर मावठ से होगा सराबोर, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
Rajasthan weather

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में पिछले दो दिनों से शहरों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन अब एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर खत्म होने के बाद पिछले कुछ दिनों से प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ था, लेकिन मौसम विभाग (IMD) के नए अपडेट के मुताबिक अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. जिसके चलते प्रदेश के कई शहरों में फिर से मावठ की बारिश होने की संभावना है.

रविवार विजिबिल्टी काफी कम रही

अगर बीते 24 घंटे के तापमान की बात करें तो रविवार को मौसम शुष्क रहा. प्रदेश में कुछ जगहों पर कोहरा काफी घना देखने को मिला. जिससे विजिबिलिटी काफी कम रही. वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा प्रदेश का अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान टोंक जिले के वनस्थली में 6.9 डिग्री दर्ज किया गया.

 ये रहा मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को अजमेर में न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री, अलवर में 7.2 डिग्री, जयपुर में 11.0 डिग्री, सीकर में 10.5 डिग्री, कोटा में 11.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.6 डिग्री, बाड़मेर में 13.2 डिग्री, जैसलमेर में 8.3 डिग्री, जोधपुर में 11.2 डिग्री, बीकानेर में 9.8 डिग्री, चूरू में 9.6 डिग्री और श्रीगंगानगर में 9.8 डिग्री तथा माउंट आबू में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Rajasthan weather

Rajasthan weather
Photo Credit: IANS

16 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी

अगर सोमवार के मौसम की बात करें तो आज प्रदेश में कुछ स्थानों पर कोल्ड डे रहने की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अंतर्गत हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पालो, जोधपुर, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर और जालौर शामिल हैं.

आने वाले दिनों में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अगले 4-5 दिन तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. हालांकि, इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर के आसपास ही रहेगा.

यह भी पढ़ें: पहले अमित शाह से मुलाकात, फिर मदन राठौड़ के साथ मीटिंग, अब SI भर्ती के सवाल पर किरोड़ी लाल की चुप्पी के क्या मायने?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close