Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में पिछले दो दिनों से शहरों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन अब एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर खत्म होने के बाद पिछले कुछ दिनों से प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ था, लेकिन मौसम विभाग (IMD) के नए अपडेट के मुताबिक अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. जिसके चलते प्रदेश के कई शहरों में फिर से मावठ की बारिश होने की संभावना है.
रविवार विजिबिल्टी काफी कम रही
अगर बीते 24 घंटे के तापमान की बात करें तो रविवार को मौसम शुष्क रहा. प्रदेश में कुछ जगहों पर कोहरा काफी घना देखने को मिला. जिससे विजिबिलिटी काफी कम रही. वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा प्रदेश का अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान टोंक जिले के वनस्थली में 6.9 डिग्री दर्ज किया गया.
राज. मौसम अपडेट: 5 जनवरी
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 5, 2025
*🔷राज्य में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क, तापमान में 2-4 डिग्री से. गिरावट होने व उत्तरी राज. में कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है।
*🔷एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 10-12 जनवरी बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में बारिश होने की संभावना है। pic.twitter.com/iFEGKjUI50
ये रहा मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को अजमेर में न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री, अलवर में 7.2 डिग्री, जयपुर में 11.0 डिग्री, सीकर में 10.5 डिग्री, कोटा में 11.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.6 डिग्री, बाड़मेर में 13.2 डिग्री, जैसलमेर में 8.3 डिग्री, जोधपुर में 11.2 डिग्री, बीकानेर में 9.8 डिग्री, चूरू में 9.6 डिग्री और श्रीगंगानगर में 9.8 डिग्री तथा माउंट आबू में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
16 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी
अगर सोमवार के मौसम की बात करें तो आज प्रदेश में कुछ स्थानों पर कोल्ड डे रहने की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अंतर्गत हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पालो, जोधपुर, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर और जालौर शामिल हैं.
आने वाले दिनों में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अगले 4-5 दिन तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. हालांकि, इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर के आसपास ही रहेगा.
यह भी पढ़ें: पहले अमित शाह से मुलाकात, फिर मदन राठौड़ के साथ मीटिंग, अब SI भर्ती के सवाल पर किरोड़ी लाल की चुप्पी के क्या मायने?