Rajasthan News: राजस्थान की माटी से जुड़े और दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे प्रवासी राजस्थानियों के लिए आज (10 दिसंबर 2025) का दिन बेहद खास है. जयपुर के जेईसीसी (JECC) में 'प्रवासी राजस्थानी दिवस' (Pravasi Rajasthani Diwas) के उद्घाटन सत्र का भव्य आगाज हो चुका है. इस आयोजन का उद्देश्य न केवल वैश्विक राजस्थानियों को उनकी जड़ों से जोड़ना है, बल्कि उन्हें राज्य के विकास और निवेश में भागीदार बनने के लिए भी प्रेरित करना है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का संबोधन
इस उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल हुए हैं, जिन्होंने अपने संबोधन से प्रवासी राजस्थानियों और निवेशकों में नया उत्साह भर दिया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजस्थान की सबसे बड़ी पूंजी यहां के लोगों की विश्वसनीयता (Dependability) और वादा निभाने की क्षमता है. पीयूष गोयल ने यह भी बताया कि प्रदेश में डिमांड क्यों बढ़ रही है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में कैसे निवेश धरातल पर उतर रहा है.
'दुनिया के हर कोने में सफल राजस्थानी जरूर मिलेगा'
पीयूष गोयल ने वैश्विक मंच पर राजस्थानियों के योगदान को याद करते हुए उनकी मेहनत और समर्पण को सराहा. उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में एक करोड़ से भी ज्यादा प्रवासी राजस्थानी रहते हैं, जिन्होंने अलग-अलग कोनों में देश की इज्जत बढ़ाई है. गोयल ने लोकप्रिय कहावत का जिक्र करते हुए कहा, 'जहां ना पहुंचे बैलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी', यह कहावत आप लोगों ने सही साबित की है. उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी देश या देश के किसी भी कोने में चले जाएं, वहां एक सफल राजस्थानी और एक राजस्थानी समाज जरूर मिलेगा, जो आपकी खातिरदारी करेगा और भारत का नाम गौरवान्वित करेगा. गोयल ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने कभी चुनौतियों के सामने सिर नहीं नहीं झुकाया, जो उनकी मेहनत और कर्मठता को दर्शाता है.
विश्वसनीयता ही पूंजी: क्यों राजस्थान पर किया जाए भरोसा?
केंद्रीय मंत्री ने निवेश और व्यापार के लिए विश्वास (Trust) को सबसे अहम बताया और कहा कि यह विशेषता राजस्थानियों में कूट-कूटकर भरी है. गोयल ने कहा, 'राजस्थान के लोगों की डिपेंडेबिलिटी बहुत महत्वपूर्ण है. आप राजस्थान के लोगों पर भरोसा कर सकते हैं. राजस्थान के लोगों के लिए यह माना जाता है कि अगर कुछ कहा तो वादा ज़रूर निभाया जाएगा. यह विश्वसनीयता समर्पण से आती है, जो व्यापारिक संबंधों को मजबूत करती है.'
एक करोड़ प्रवासी, नया नेतृत्व और बढ़ती डिमांड
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रवासी राजस्थानियों की वैश्विक ताकत को रेखांकित करते हुए कहा कि राज्य की प्रगति के लिए यह संयोजन बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में एक करोड़ से भी ज्यादा प्रवासी राजस्थानी निवास करते हैं. जब इन प्रवासियों के साथ "ऐसा नेतृत्व हो जो हिम्मत करके फैसले लेने के लिए तत्पर है," तो प्रदेश में डिमांड स्वतः बढ़ जाती है. राजस्थान की बनी हुई चीजें 'डाइवर्सिफाइड' (विविध) हैं, जिससे राज्य के उत्पादों की मांग अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी मजबूत होती है.
'राइजिंग राजस्थान' से धरातल पर उतरा निवेश
केंद्रीय मंत्री ने राज्य में हुए बड़े निवेश और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की टीम के त्वरित एक्शन की जमकर सराहना भी की. उन्होंने याद दिलाया कि पिछले 'राइजिंग राजस्थान' इवेंट में 34 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के एमओयू (MoU) हुए थे. गोयल ने बधाई देते हुए कहा कि एक साल से कम समय में चौथाई हिस्सा तो धरातल पर उतर भी आए हैं. उन्होंने इस तेज प्रगति का श्रेय मुख्यमंत्री भजनलाल और उनकी पूरी टीम को दिया, जो फैसलों को लागू करने में तत्परता दिखा रही है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान हाईकोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी, कल बार एसोसिएशन के चुनाव
LIVE TV देखें