Piyush Pandey: ‘एड गुरु' पीयूष पांडे के निधन पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और पूर्व CM गहलोत ने जताया शोक

मुख्यमंत्री शर्मा ने पांडे के निधन पर शोक जताते हुए ‘एक्स' पर लिखा, “भारतीय विज्ञापन जगत के पुरोधा एवं सृजनात्मक प्रतिभा के धनी, जयपुर में जन्मे पद्मश्री पीयूष पांडे जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है.”

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रसिद्द एड गुरु पीयूष पांडे का निधन

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को ‘एड गुरु' पीयूष पांडे के निधन पर शोक जताया राजभवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राज्यपाल बागडे ने भारतीय विज्ञापन जगत की जानी मानी हस्ती पद्मश्री पीयूष पांडे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने ईश्वर से आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की.

मुख्यमंत्री शर्मा ने पांडे के निधन पर शोक जताते हुए ‘एक्स' पर लिखा, “भारतीय विज्ञापन जगत के पुरोधा एवं सृजनात्मक प्रतिभा के धनी, जयपुर में जन्मे पद्मश्री पीयूष पांडे जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है.”

शर्मा ने कहा, “उनकी (पांडे की) सृजनात्मकता व संवेदनशील दृष्टि ने भारतीय विज्ञापन को नई पहचान दी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को शक्ति प्रदान करें.” पांडे का शुक्रवार सुबह मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. पांडे (70) का पिछले कुछ दिनों से श्वसन संबंधी समस्याओं की शिकायत के बाद इलाज जारी था.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक जताते हुए लिखा, ''पद्म भूषण से सम्मानित विज्ञापन जगत की प्रसिद्ध शख्सियत श्री पीयूष पांडे के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. राजस्थान से उनका गहरा नाता रहा है. 

Advertisement

उन्होंने लिखा, ''वे राजस्थान से रणजी क्रिकेट भी खेले थे. क्रिकेट के बाद उन्होंने अपनी रचनात्मक प्रतिभा से देश-दुनिया में नाम कमाया. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं.''

फेमस ऐडमेकर पीयूष पांडे का निधन, राजस्थान से रहा गहरा कनेक्शन; बनाए फेविकोल, कैडबरी, एशियन पेंट्स जैसे यादगार विज्ञापन

Advertisement