राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को ‘एड गुरु' पीयूष पांडे के निधन पर शोक जताया राजभवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राज्यपाल बागडे ने भारतीय विज्ञापन जगत की जानी मानी हस्ती पद्मश्री पीयूष पांडे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने ईश्वर से आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की.
मुख्यमंत्री शर्मा ने पांडे के निधन पर शोक जताते हुए ‘एक्स' पर लिखा, “भारतीय विज्ञापन जगत के पुरोधा एवं सृजनात्मक प्रतिभा के धनी, जयपुर में जन्मे पद्मश्री पीयूष पांडे जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है.”
भारतीय विज्ञापन जगत के पुरोधा एवं सृजनात्मक प्रतिभा के धनी, जयपुर में जन्मे पद्मश्री पीयूष पांडे जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 24, 2025
उनकी सृजनात्मकता व संवेदनशील दृष्टि ने भारतीय विज्ञापन को नई पहचान दी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को शक्ति प्रदान करें। https://t.co/KblC7jil0v
शर्मा ने कहा, “उनकी (पांडे की) सृजनात्मकता व संवेदनशील दृष्टि ने भारतीय विज्ञापन को नई पहचान दी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को शक्ति प्रदान करें.” पांडे का शुक्रवार सुबह मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. पांडे (70) का पिछले कुछ दिनों से श्वसन संबंधी समस्याओं की शिकायत के बाद इलाज जारी था.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक जताते हुए लिखा, ''पद्म भूषण से सम्मानित विज्ञापन जगत की प्रसिद्ध शख्सियत श्री पीयूष पांडे के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. राजस्थान से उनका गहरा नाता रहा है.
पद्म भूषण से सम्मानित विज्ञापन जगत की प्रसिद्ध शख्सियत श्री पीयूष पांडे के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। राजस्थान से उनका गहरा नाता रहा है। वे राजस्थान से रणजी क्रिकेट भी खेले थे। क्रिकेट के बाद उन्होंने अपनी रचनात्मक प्रतिभा से देश-दुनिया में नाम कमाया।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 24, 2025
मैं ईश्वर से दिवंगत… pic.twitter.com/XYc2HELatU
उन्होंने लिखा, ''वे राजस्थान से रणजी क्रिकेट भी खेले थे. क्रिकेट के बाद उन्होंने अपनी रचनात्मक प्रतिभा से देश-दुनिया में नाम कमाया. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं.''