PKC-ERCP Project: राजस्थान की सालों पुरानी मांग आज पूरी हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में PKC-ERCP Project की सौगात दोनों राज्यों की जनता को दी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज PKC-ERCP परियोजना का शिलान्यास हुआ है. यह प्रोजेक्टर राजस्थान में पानी की चुनौती का समाधान करेगा. इससे राजस्थान में निवेश को बल मिलेगा. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. राजस्थान के टूरिज्म को, किसानों को, नौजवान साथियों को, इससे बहुत फायदा होगा."
जयपुर के ददिया में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा नजर नहीं आए. लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर PKC-ERCP परियोजना के सौगात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
किरोड़ी लाल मीणा ने जाहिर की प्रतिक्रिया
किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा, "आज जयपुर के दादिया में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से हुए पूर्वी राजस्थान की महत्वाकांक्षी परियोजना पीकेसी-ईआरसीपी के शिलान्यास का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला. इस राष्ट्रीय परियोजना से पूर्वी राजस्थान में पेयजल और सिंचाई के संकट का समाधान होगा.
किरोड़ी लाल मीणा बोले- मेरे जीते-जी परियोजना आकार ले लेगी
किरोड़ी लाल मीणा ने आगे लिखा- इस परियोजना का मूर्त रूप लेना मेरे लिए सपना साकार होने जैसा है. मैं जब जिला प्रमुख था, तब से पूर्वी राजस्थान के लिए ऐसी परियोजना लाने की मांग पुरजोर ढंग से उठाता रहा हूं. मुझे संतुष्टि है कि मेरे जीते जी परियोजना आकार ले लेगी. मोदी जी की एक और गारंटी पूरी. बधाई राजस्थान...
राजस्थान के 21 जिलों में पानी की कमी का होगा समाधान
PKC-ERCP परियोजना पर किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिक्रिया इस परियोजना के लिए सालों से चले आ रहे संघर्ष को जाहिर करता है. दरअसल राजस्थान में पानी की कमी शुरू से ही रही है. पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों में पानी की समस्या के समाधान के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना की शुरुआत की गई थी.
राजस्थान सरकार ने 2017-18 में की घोषणा
राजस्थान सरकार ने वर्ष 2017-18 के बजट में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी. तब राजस्थान में बीजेपी की सरकार थी और वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थीं. तब इस परियोजना से लाभान्वित होने वाले राज्यों की संख्या 13 थी. बाद में राजस्थान में नए ज़िलों के गठन के बाद इनकी संख्या बढ़ कर 21 हो गई. हालांकि इसकी मांग काफी पहले से हो रही थी.
2004 में केंद्र ने PKC लिंक परियोजना का प्रारूप दिया
2004 में केंद्र के जल संसाधन मंत्रालय ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल (PKC) लिंक परियोजना के बारे में संबंधित राज्य सरकारों को रिपोर्ट सौंपी थी. इसके तहत पार्वती, नेवज और कालीसिंध नदियों में मानसून के महीनों में आने वाले अतिरिक्त पानी को चंबल नदी में मोड़ने का प्रस्ताव किया गया था. इसके बाद राजस्थान सरकार ERCP परियोजना लेकर आई.
सालों तक इस परियोजना पर होती रही राजनीति
हालांकि 2004 के बाद से सालों तक इस परियोजना पर राजनीति होती रही. बीच में कांग्रेस और भाजपा की सरकार केंद्र और राज्य में रही. लेकिन परियोजना को मूर्त रूप नहीं दिया जा सका. राजस्थान की पिछली गहलोत सरकार इस परियोजना में देरी के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराती रही. तो दूसरी ओर भाजपा ने कांग्रेस ने जिम्मेदार ठहराया. अब आज इस परियोजना का शिलान्यास हो गया है. इससे किरोड़ी लाल मीणा सहित राजस्थान के सभी नेताओं ने प्रसन्नता जाहिर की.
यह भी पढ़ें - 5 प्वाइंट में समझिए क्या है PKC-ERCP, वो प्रोजेक्ट जिससे बुझेगी राजस्थान के 21 जिलों की प्यास