जयपुर के ददिया में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा व अन्य.
Rajasthan Development: डबल इंजन की सरकार में राजस्थान में विकास की गाड़ी सरपट दौड़ रही है. हाल ही में राइजिंग राजस्थान समिट के जरिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में विकास के नए सूरज को उगाने का काम किया है. अब मंगलवार को जयपुर के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PKC-ERCP परियोजना के साथ-साथ राजस्थान के विकास को समर्पित कई और योजनाओं की शुरुआत की. पीएम मोदी ने इस दौरे में राजस्थान को 46,400 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं की सौगात दी. जयपुर के ददिया में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 46,400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास-
- 9416 करोड़ की लागत से कूल नदी पर रामगढ़ बैराज, पार्बती नदी पर महलपुर बैराज एवं चम्बल नदी पर जलसेतु (एक्वाडक्ट) सहित नवनेरा बैराज से बीसलपुर बांध तथा ईसरदा बांध में जल अपवर्तन तंत्र निर्माण.
- 676 करोड़ रुपए की लागत से धौलपुर से भरतपुर-डीग-कुम्हेर-नगर-कामां और पहाड़ी तक पेयजल ट्रांसमिशन एवं चंबल- धौलपुर-भरतपुर रेट्रोफिटिंग का कार्य.
- 2,522 करोड़ रुपए की लागत से सरकारी कार्यालय भवनों पर रूफटॉप सोलर संयत्रों की स्थापना.
- 1,200 करोड़ रुपए की लागत से पूगल (बीकानेर) में आरवीयूएनएल के 2000 मेगावाट सोलर पार्क का विकास
- 590 करोड़ रुपए की लागत से एक हजार मेगावॉट पूगल सोलर पार्क फेज प्रथम.
- 588 करोड़ रुपए की लागत से एक हजार मेगावॉट पूगल सोलर पार्क फेज द्वितीय.
- 1382 करोड़ रुपए की लागत से भड़ला-3 और बीकानेर-3 कॉम्पलेक्स के इन्टरकनेक्शन के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम हेतु प्रसारण तंत्र का सदृढीकरण.
- 13028 करोड़ रुपए की लागत से पावरग्रिड के राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी जोन से बिजली निकासी के लिये प्रसारण तंत्र हेतु विभिन्न फेज के 5 कार्य.
- 5922 करोड़ रुपए की लागत से लूनी-समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग, अजमेर-चंदेरिया (चित्तौडगढ़) रेलमार्ग एवं जयपुर-सवाई माधोपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण का कार्य.
इन परियोजनाओं का लोकार्पण -
- 1069 करोड़ रुपए की लागत से कालीसिंध नदी पर निर्मित नवनेरा बैराज.
- 764 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट विद्युत ट्रांसमिशन नेटवर्क एवं असेट मैनेजमेन्ट सिस्टम का कार्यान्वयन
- 5,039 करोड़ रुपए की लागत से पावरग्रिड के सोलर एनर्जी जोन से बिजली निकासी के लिये प्रसारण तंत्र सुदृढ़ीकरण के फेज-2 के 3 कार्य.
- 1420 करोड़ रुपए की लागत से 8-लेन दिल्ली-वडोदरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसव के मेज नदी-एसएच-37 ए जंक्शन (पैकेज 12) खण्ड का लोकार्पण.
- 1308 करोड़ रुपए की लागत से 4-लेन जोधपुर रिंग रोड डांगियावास-जाजीवाल (पैकेज-1) खण्ड का लोकार्पण.
- 839 करोड़ रुपए की लागत से 6-लेन अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर देवगढ़-राजस्थान/गुजरात सीमा (पैकेज 8) खण्ड का लोकार्पण.
- 602 करोड़ रुपए की लागत से भीलड़ी- समदड़ी- लूनी-जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़ रेलमार्ग के विद्युतीकरण कार्य.
यह भी पढ़ें - PM मोदी ने दी बड़ी सौगात: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का कोटा-बूंदी हिस्सा शुरू, इतने दिन रहेगा टोल फ्री; दूरी भी कम होगी
Advertisement