PM Modi: राइज‍िंग राजस्‍थान सम‍िट के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी का संदेश-समिट में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं

Rising Rajasthan: ‘राइजिंग राजस्थान' वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन-2024 का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा ले रहे प्रधानमंत्री मोदी का उद्घाटन भाषण होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

PM Narendra Modi in Rising Rajasthan Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (9 द‍िसंबर) से शुरू हो रहे ‘राइजिंग राजस्थान' वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन-2024 (Rising Rajasthan Global Investment Summit- 2024) का उद्घाटन करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा ले रहे प्रधानमंत्री मोदी का उद्घाटन भाषण होगा. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट साझा कर कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस समिट में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं. यह 3 दिवसीय निवेश शिखर सम्मेलन जयपुर स्थित एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होगा.

प्रतिभागी देशों और राजस्थान के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए कुल आठ देशों के लिए राष्ट्रीय सत्र और राउंड टेबल का आयोजन भी किया जा रहा है. इस सम्मेलन से पहले 30 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों के लिए करार (एमओयू) किये जा चुके हैं. 

Advertisement

समिट से पहले पीएम मोदी ने शेयर किया पोस्ट 

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "राजस्थान अपने गतिशील लोगों के लिए जाना जाता है, जो अपार उद्यमशीलता की भावना से संपन्न हैं. राज्य में निवेश के कई अवसर हैं. मैं आज सुबह 10:30 बजे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं." 

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे 5 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि

तय कार्यक्रम के अनुसार स्वागत भाषण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे. इस तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में 32 देश भाग लेंगे, जिसमें 17 देश ‘साझेदार देश' होंगे. सम्मेलन में भाग लेने वाले देश के प्रमुख उद्योगपतियों में कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अदाणी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम शामिल हैं. साथ ही समिट में 5 हजार से अधिक हस्तियां, कारोबार और व्यापार जगत के दिग्गज, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, निवेशक, प्रतिनिधि और अन्य प्रतिभागी भाग लेंगे.

यह भी पढ़ेंः गौतम अदाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा, अनिल अग्रवाल सहित कई बड़े कारोबारी राइजिंग राजस्थान समिट में होंगे शामिल