PM Narendra Modi in Rising Rajasthan Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (9 दिसंबर) से शुरू हो रहे ‘राइजिंग राजस्थान' वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन-2024 (Rising Rajasthan Global Investment Summit- 2024) का उद्घाटन करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा ले रहे प्रधानमंत्री मोदी का उद्घाटन भाषण होगा. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट साझा कर कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस समिट में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं. यह 3 दिवसीय निवेश शिखर सम्मेलन जयपुर स्थित एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होगा.
प्रतिभागी देशों और राजस्थान के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए कुल आठ देशों के लिए राष्ट्रीय सत्र और राउंड टेबल का आयोजन भी किया जा रहा है. इस सम्मेलन से पहले 30 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों के लिए करार (एमओयू) किये जा चुके हैं.
समिट से पहले पीएम मोदी ने शेयर किया पोस्ट
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "राजस्थान अपने गतिशील लोगों के लिए जाना जाता है, जो अपार उद्यमशीलता की भावना से संपन्न हैं. राज्य में निवेश के कई अवसर हैं. मैं आज सुबह 10:30 बजे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं."
Rajasthan is known for its dynamic people, who are blessed with immense entrepreneurial spirit. The state offers many investment opportunities. I look forward to taking part in the Rising Rajasthan Global Investment Summit at 10:30 AM today. https://t.co/RmugA3Z5xn
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2024
कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे 5 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि
तय कार्यक्रम के अनुसार स्वागत भाषण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे. इस तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में 32 देश भाग लेंगे, जिसमें 17 देश ‘साझेदार देश' होंगे. सम्मेलन में भाग लेने वाले देश के प्रमुख उद्योगपतियों में कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अदाणी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम शामिल हैं. साथ ही समिट में 5 हजार से अधिक हस्तियां, कारोबार और व्यापार जगत के दिग्गज, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, निवेशक, प्रतिनिधि और अन्य प्रतिभागी भाग लेंगे.