केमिस्ट्री ओलंपियाड में कोटा से 2 छात्रों ने लहराया तिरंगा, मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने की तारीफ

कोटा के कोचिंग में पढ़ने वाले देवेश पंकज भैया ने गोल्ड मेडल और देबदत्ता प्रियदर्शी ने सिल्वर मेडल जीता. देवेश ने कक्षा 12 के साथ और देबदत्ता ने कक्षा 10 के साथ परीक्षा देते हुए यह उपलब्धि हासिल की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: केमिस्ट्री ओलंपियाड में मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने कोटा के 2 छात्रों की तारीफ की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में कोटा के देवेश पंकज भैया और देबदत्ता प्रियदर्शी के प्रदर्शन की सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले, हमारे छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड (केमिस्ट्री ओलंपियाड) में पदक जीते. देवेश पंकज, देबदत्त प्रियदर्शी, संदीप कुची और उज्ज्वल केसरी ने देश को गौरवान्वित किया है. भारत ने अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भी अपनी स्थिति मजबूत की है, जहां तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं.

देवेश और देबदत्ता ने जीता मेडल

कोटा के देवेश पंकज भैया ने गोल्ड मेडल और देबदत्ता प्रियदर्शी ने सिल्वर मेडल जीता. देवेश ने कक्षा 12 के साथ और देबदत्ता ने कक्षा 10 के साथ परीक्षा देते हुए यह उपलब्धि हासिल की. बता दें कि कमेस्ट्री ओलंपियाड का फाइनल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया गया, जहां कोटा के प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई कर रहे देबदत्त प्रियदर्शी और देवेश पंकज भैया ने अपनी सफलता का परचम लहराया. 

Advertisement

भारत के कुल 4 छात्रों ने लिया हिस्सा

कोटा के प्रियदर्शी और देवेश समेत 4 छात्रों ने हिस्सा लिया था. पीएम मोदी की तरफ से सराहना मिलने पर देवेश ने कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने ‘मन की बात' में अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड का जिक्र किया. मुझे और भी ज्यादा खुशी इस बात की है कि उन्होंने चार छात्रों में मेरा नाम भी शामिल किया.''

Advertisement

जलगांव के मूल निवासी हैं देवेश

देवेश ने अब तक चार ओलंपियाड में भाग लिया है और प्रत्येक में पदक जीते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के शब्द बड़ी संख्या में छात्रों को प्रोत्साहित और प्रेरित करेंगे, क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में ये ओलंपियाड ओलंपिक खेलों के समान हैं. महाराष्ट्र के जलगांव के मूल निवासी देवेश पिछले सात वर्षों से कोटा में पढ़ाई कर रहे हैं. देबदत्त ने कहा कि विज्ञान ओलंपियाड को ओलंपिक खेलों के समान दर्जा दिया जाना चाहिए, क्योंकि दुनिया भर के छात्र इसमें भाग लेते हैं.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

Kota: खेल में भी कोचिंग सिटी का कमाल, कोटा गर्ल महक चीन में बनीं वुशु चैंपियन

NEET UG Result 2025: टॉप-100 में शामिल राजस्थान के कुल कैंडिडेट्स के नाम, देखें रैंक और परसेंटाइल